तिरुपति मंदिर प्रशासन ने बताया- कैसे पकड़ में आई प्रसादम वाले लड्डू में मिलावट
- श्यामला राव ने कहा, ‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहले ही लड्डुओं में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल किए जाने शिकायतों को उजागर किया था। हमने घी की क्वालिटी देखी है, जिससे यह सवाल उठा कि यह घी है या फिर तेल।’
प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर तिरुमला के ‘लड्डू प्रसाद’ को बनाने के लिए पशुओं की चर्बी का इस्तेमाल किए जाने की रिपोर्ट पर हंगामा मचा हुआ है। इस बीच, तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर श्यामला राव ने मिलावट के आरोपों प बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'हमने यह पाया कि 4 टैंकर घी की क्वालिटी अच्छी नहीं थी। इसे प्राइवेट पार्टी की ओर से सप्लाई किया गया था। हमने तुरंत इसके सैंपल जांच करने के लिए बाहर भेज दिए। आपूर्तिकर्ताओं को यह चेतावनी भी दी गई कि अगर वे अच्छी क्वालिटी का घी सप्लाई नहीं करेंगे तो उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।'
श्यामला राव ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहले ही लड्डुओं में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल किए जाने शिकायतों को उजागर किया था। हमने घी की क्वालिटी देखी है, जिसे देखकर यह सवाल खड़ा हुआ कि यह घी है या फिर तेल। मालूम हो कि इस मामले को लेकर रानजीति काफी गरमाई हुई है। आंध्र प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा, 'हम पवित्र लड्डू प्रसादम बनाने के लिए टीटीडी बोर्ड की ओर से पशुओं की चर्बी का उपयोग करने की रिपोर्ट की CBI जांच की मांग करते हैं। चर्बी का इस्तेमाल करके लड्डू प्रसादम बनाने की रिपोर्ट ने भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। लैब की रिपोर्ट से पता चला है कि लड्डू प्रसादम बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए घी में बीफ ऑयल और मछली के तेल के अवशेष थे।'
मामले को लेकर गरमाई राजनीति
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने तिरुपति के प्रसिद्ध लड्डुओं को बनाने में पशु चर्बी मिलाने के मामले में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के प्रसाद के रूप में वितरित किए जाने वाले लड्डूओं को बनाने में ‘बड़ा घोटाला’ किया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि रोजाना 3 लाख लड्डू बनाए जाते हैं और इससे करोड़ों रुपये का राजस्व आता है। दरअसल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान तिरुपति के प्रसिद्ध लड्डुओं को बनाने में पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया। उनके इस दावे से राजनीतिक विवाद शुरू हो गया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)