Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Harsh Goenka slams Ashneer grover on old video says baffling

अशनीर ग्रोवर को हर्ष गोयनका लगाई लताड़, वर्कलोड से जुड़ा है पूरा मामला

  • वर्कलोड के मामले में दिग्गज बिजनेस मैन हर्ष गोयनका ने शार्क टैंक इंडिया के जज रहे अशनीर ग्रोवर को जमकर लताड़ा है। हर्ष गोयनका ने अशनीर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि किसी का टॉक्सिक कल्चर की वकालत करना आश्चचर्यजनक है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 04:14 PM
share Share

देश में इस समय वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस पूरे मसले पर दिग्गज बिजनेस मैन हर्ष गोयनका एक एक्स पोस्ट चर्चा में है। उन्होंने शार्क टैंक इंडिया के जज रहे अशनीर ग्रोवर का एक वीडियो शेयर करते हुए कंपनियों के खराब माहौल की आलोचना की है। बता दें, अशनीर ग्रोवर (Ashneer grover) इस वीडियो में Ernst & Young के माहौल की चर्चा कर रहे हैं।

क्या है वीडियो में?

हर्ष गोयनका के शेयर किए गए वीडियो में अशनीर ग्रोवर कहते हैं, “मैं ग्रोफर्स के बाद Ernst & Young में ज्वाइन किया। मुझे आइडिया नहीं था कि आगे क्या करना है। तो Ernst & Young वालों ने बोला कि आपको एक करोड़ रुपये देंगे, आपको पार्टनर बना देंगे। मैंने कहा ठीक है। मैं उनके दफ्तर में घुसा हूं। एक राउंट मारा और मैने एक्टिंग की है कि मेरी क्षाती में दर्द हो रहा है। मुझे जाने दो।” उन्होंने आगे कहा, “भाई साहब इतने मरे हुए लोग। क्रिया कर्म करना बाकि रह गया था। सब लाशें पड़ी थी। जहां कोई बोल रहा हो कि बहुत टॉक्सिक कल्चर है। भाई काम तो वहीं पर हो रहा है।” इसी वीडियो को शेयर करते हुए हर्ष गोयनका ने कहा है कि किसी व्यक्ति के द्वारा टॉक्सिक कल्चर की वकालत करना आश्चर्यजनक है।

ये भी पढ़ें:RVNL दे रहा है डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट आज, शेयरों में 7% से अधिक की उछाल

Ernst & Young इस समय चर्चा में

यह कंपनी इस समय चर्चा में है। पिछले दिनों खबर आई कि इसी कंपनी में काम कर रही एना सेबेस्टियन पेरायिल की वर्कलोड की वजह से मौत हो गई। 26 वर्षीय एना सेबेस्टियन पेरायिल पेशे से एक चार्टेड अकाउंटेंट थी। उन्होंने कंपनी 19 मार्च 2024 को ज्वाइन किया था। वहीं, 20 जुलाई को उनकी मौत हो गई। एना सेबेस्टियन पेरायिल की मां का लेटर सामने के बाद ये बातें बाहर आई। मां ने अपने पत्र में एना पर काम के बोझ का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी बेटी चिंता, अनिद्रा और तनाव से जूझने लगी थी।

एना सेबेस्टियन पेरायिल की मां अनीता ने अपने पत्र में बताया है कि उसे आराम करने का कम समय मिलता था। दिन के अंत में काम दिया जाता था जिससे उसे देर रात तक काम करना पड़ता था। मां ने अपनी बेटी की मौत की जिम्मेदारी कंपनी को लेने की अपील की है।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें