Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki brezza including these five suv are getting huge discounts in september 2024

नई SUV खरीदने जा रहे लोगों के लिए खुशखबरी, इन 5 धांसू मॉडल पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट; जानिए डिटेल्स

मारुति सुजुकी ब्रेजा कंपनी के साथ-साथ बीते महीने देश की भी टॉप-सेलिंग एसयूवी रही। अब कंपनी सितंबर महीने के दौरान ब्रेजा पर 42,000 तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 04:15 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी (SUV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, सितंबर 2024 के दौरान दिग्गज कार निर्माता कंपनियां अपनी पॉपुलर एसयूवी पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इनमें मारुति सुजुकी, हुंडई इंडिया, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। ग्राहक डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, आइए जानते हैं ऐसी ही 5 एसयूवी के बारे में जिस पर सितंबर महीने के दौरान तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

Maruti Suzuki Brezza

मारुति सुजुकी ब्रेजा कंपनी के साथ-साथ बीते महीने देश की भी टॉप-सेलिंग एसयूवी रही। अब कंपनी सितंबर महीने के दौरान मारुति सुजुकी ब्रेजा पर 42,000 तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.14 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें:मारुति वैगनआर का नया एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत ₹6 लाख से कम; जानिए खासियत

Maruti Suzuki Fronx

मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर एसयूवी फ्रोंक्स पर सितंबर महीने के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर ग्राहक सितंबर महीने के दौरान मारुति सुजुकी फ्रोंक्स खरीदते हैं तो उन्हें अधिकतम 40,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.04 लाख रुपये तक जाती है।

Hyundai Exter

हुंडई इंडिया अपनी पॉपुलर एसयूवी एक्सटर पर सितंबर महीने के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप सितंबर महीने के दौरान हुंडई एक्सटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको करीब 33,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। भारतीय मार्केट में हुंडई एक्सटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 10.43 लाख रुपये तक जाती है।

Hyundai Venue

हुंडई इंडिया सितंबर महीने के दौरान अपनी एक और पॉपुलर एसयूवी वेन्यू पर भी बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बता दें कि ग्राहकों को हुंडई वेन्यू को सितंबर महीने के दौरान खरीदने पर अधिकतम 70,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। भारतीय मार्केट में हुंडई वेन्यू की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.53 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें:₹7.51 लाख की इस SUV ने किया कमाल, बेच डाली सबसे तेज 200000 यूनिट

Tata Nexon

दूसरी ओर टाटा मोटर्स अपनी टॉप सेलिंग एसयूवी में से एक नेक्सन पर भी सितंबर महीने के दौरान बंपर डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि ग्राहकों को टाटा नेक्सन खरीदने पर सितंबर महीने के दौरान 80,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। भारतीय मार्केट में टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.50 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें