Tata Punch prices hiked in India by up to Rs 17000 टाटा ने दिया बड़ा झटका! पॉपुलर SUV पंच को कर दिया महंगा, अब 5.99 लाख नहीं बल्कि इतने रुपए में मिलेगी, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Punch prices hiked in India by up to Rs 17000

टाटा ने दिया बड़ा झटका! पॉपुलर SUV पंच को कर दिया महंगा, अब 5.99 लाख नहीं बल्कि इतने रुपए में मिलेगी

टाटा ने 1 फरवरी से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था। जिसका असर अब कंपनी की कारों पर दिखने भी लगा है। कंपनी ने अपनी मोस्ट पॉपुलर माइक्रो SUV पंच को भी महंगा कर दिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Feb 2024 12:52 PM
share Share
Follow Us on
टाटा ने दिया बड़ा झटका! पॉपुलर SUV पंच को कर दिया महंगा, अब 5.99 लाख नहीं बल्कि इतने रुपए में मिलेगी

टाटा मोटर्स ने 1 फरवरी से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था। जिसका असर अब कंपनी की कारों पर दिखने भी लगा है। कंपनी ने अपनी मोस्ट पॉपुलर माइक्रो SUV पंच को भी महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 17,000 रुपए तक का इजाफा किया है। इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए हो गई है। जो पहले 5.99 लाख रुपए थी। कंपनी ने पंच की पूरी रेंज की कीमतों को रिवाइज किया है। टाटा पंच में चार ट्रिम प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव शामिल हैं। बता दें कि कुछ कि हुंडई एक्सटर की शुरुआती कीमत भी 612,800 रुपए हो चुकी है।
 

टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है।

टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है। टाटा पंच लगातार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 गाड़ियों की लिस्ट में भी बनी रहती है।

सेफ्टी के नजरिये से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।