tata punch ev will be launched on january 17 here is the variant wise features in detail टाटा पंच EV का होगा एकछत्र राज, मार्केट लूटने को पूरी तैयारी; रेंज 400km, 6-एयरबैग समेत कई फीचर्स से लैस, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़tata punch ev will be launched on january 17 here is the variant wise features in detail

टाटा पंच EV का होगा एकछत्र राज, मार्केट लूटने को पूरी तैयारी; रेंज 400km, 6-एयरबैग समेत कई फीचर्स से लैस

टाटा मोटर्स की मोस्ट–अवेटेड अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) 17 जनवरी को भारत में लॉन्च होने जा रही है। लॉन्च से पहले ही इस SUV के डीटेल्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 Jan 2024 06:58 PM
share Share
Follow Us on
टाटा पंच EV का होगा एकछत्र राज, मार्केट लूटने को पूरी तैयारी; रेंज 400km, 6-एयरबैग समेत कई फीचर्स से लैस

अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। अपकमिंग 17 जनवरी को टाटा की मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक कार टाटा पंच (Tata Punch EV) लॉन्च होने वाली है। बता दें कि लॉन्च से पहले ही ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी के ब्रोशर डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। मार्केट में टाटा पंच का मुकाबला Citroen eC3 से होना है। बता दें कि यह मॉडल Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बेस्ड टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार है। अपकमिंग पंच दो बैटरी पैक  25kWh और 35kWh के साथ आ सकती है। 

ग्राहकों को मिलेगी 400km की रेंज
दावा किया जा रहा कि पंच EV अपने ग्राहकों को फुल चार्ज पर 400km की रेंज देगी। बता दें कि पंच ईवी की बुकिंग 5 जनवरी को ही 21,000 रुपये की कीमत पर शुरू हुई थी। टाटा पंच को 4 वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसमें स्मार्ट, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+। शामिल है। आइए जानते हैं अपकमिंग पंच के सभी वेरिएंट के बारे में विस्तार से।

Tata Punch EV Smart
टाटा पंच EV स्मार्ट में 25kwh की बैटरी होती है जो ग्राहकों को 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने का वादा करती है। इसके अलावा, कार में LED हेडलैंप्स, मल्टी मोड रीजन, ESP डीएसपी और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग मिलता है।

Tata Punch EV Adventure
टाटा पंच EV एडवेंचर में टाटा पंच EV स्मार्ट के फीचर्स के अलावा 35kwh की बैटरी होती है जो ग्राहकों को 400 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। इसके अलावा, कार में क्रूज कंट्रोल, 7 इंच इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और सनरूफ भी मिलता है।

Tata Punch EV Empowered
टाटा पंच EV एंपावर्ड में पंच स्मार्ट और पंच एडवेंचर के फीचर्स के अलावा 16 इंच की डायमंड–कट एलॉय व्हील्स होती है। इसके अलावा, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, 7–इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25 इंच की इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और सनरूफ मिलता है।

Tata Punch EV Empowered+
टाटा पंच EV एंपावर्ड+ में सभी वेरिएंट के फीचर्स के अलावा लेदरेट सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।