tata punch ev ready to be launched in India can run 300 kilometers on full charge चमत्कार करने को तैयार TATA की ये इलेक्ट्रिक कार, कम कीमत में धांसू फीचर्स, फुल चार्ज पर चल सकती है 300KM , Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़tata punch ev ready to be launched in India can run 300 kilometers on full charge

चमत्कार करने को तैयार TATA की ये इलेक्ट्रिक कार, कम कीमत में धांसू फीचर्स, फुल चार्ज पर चल सकती है 300KM 

ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा जल्द ही इंडियन मार्केट में मोस्ट अवेटेड टाटा पंच इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने वाली है। टाटा की इस कर की शानदार डिजाइनिंग और लॉन्ग रेंज लोगों को दीवाना बना रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Dec 2023 06:15 PM
share Share
Follow Us on
चमत्कार करने को तैयार TATA की ये इलेक्ट्रिक कार, कम कीमत में धांसू फीचर्स, फुल चार्ज पर चल सकती है 300KM 

ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी TATA जल्द जल्द ही मार्केट में एक खास तरह की इलेक्ट्रिकल व्हीकल (EV) कार लॉन्च करने वाली है। मोस्ट अवेटेड यह टाटा का इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी समय से चर्चा में है और आने वाले समय भारत में इसकी शुरुआत होने वाली है। हालांकि, इसकी लॉन्च डेट अभी कंफर्म नहीं हुई है। टाटा की इस पांच इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV कार की टेस्टिंग काफी समय से चल रही है। कई बार टेस्टिंग करते हुए इसे स्पॉट भी किया गया है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान लीक हुई तस्वीर के मुताबिक इसका बाहरी डिजाइन पेट्रोल–डीजल मॉडल के मुकाबले थोड़ा मॉडिफाई किया गया है ।

कार की आउटर डिजाइन देखकर दंग हो जाएंगे ग्राहक
टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट में एक खास तरह का बंपर–माउंटेड चार्जिंग पोर्ट है जो सबका ध्यान अपनी ओर खींचता है। टाटा की इस पंच EV कार के फ्रंट ग्रील में भी कुछ बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। कार की हुड पर एक फूल व्हाइट एलइडी डीआरएल शामिल है। वहीं, हैंड lलैंप और फाग असेंबलीयों को बरकरार रखते हुए इलेक्ट्रिक मॉडल में रेगुलर मॉडल की तुलना में खास डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स भी ग्राहकों को मिलने वाली है। इसके अलावा, कार में हाई माउंटेड स्टॉक लैंप और रियर वाइपर भी शामिल किया गया।

इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 
दूसरी ओर टाटा की इस मोस्ट अवेटेड कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोंटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ रियल डिस्क ब्रेक्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिया जा सकता है। इस कार को 2 बैट्री पैक वाले ऑप्शन में लाया जा सकता है। इसमें एक मीडियम रेंज और दूसरा लॉन्ग रेंज वाला वेरिएंट होगा। रेंज की बात करें तो कार फुल चार्ज पर 200 किलोमीटर से 300 किलोमीटर के बीच जा सकती। जबकि टाटा इलेक्ट्रिक पंच कार को 10 लाख रुपये की एक्स–शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।