Tata Curvv ICE engine details revealed showcased at Bharat Mobility Expo टाटा कल ला रही अपनी ये नई SUV, इंजन की डिटेल पहले ही बता दी; गजब का बूट स्पेस भी मिलेगा, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Curvv ICE engine details revealed showcased at Bharat Mobility Expo

टाटा कल ला रही अपनी ये नई SUV, इंजन की डिटेल पहले ही बता दी; गजब का बूट स्पेस भी मिलेगा

1 फरवरी, 2024 से इस साल का दूसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल इवेंट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 शुरू हो रहा है। ये इवेंट दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 1 से 3 फरवरी तक होगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 Jan 2024 02:49 PM
share Share
Follow Us on
टाटा कल ला रही अपनी ये नई SUV, इंजन की डिटेल पहले ही बता दी; गजब का बूट स्पेस भी मिलेगा

1 फरवरी 2024 से इस साल का दूसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल इवेंट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 शुरू हो रहा है। ये इवेंट दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 1 से 3 फरवरी तक होगा। भारत मंडपम में होने वाला यह देश का पहला मेगा मोबिलिटी-शो भी है। इस इवेंट में टाटा मोटर्स अपनी अपकमिंग कर्व को भी शोकेस करेगी। अब इस SUV के ICE इंजन की डिटेल सामने आ गई है। कंपनी ने साफ किया है कि उसकी इस अपकमिंग SUV के ICE वर्जन में 1.5-लीटर, फोर-सिलेंडर, डीजल इंजन द्वारा ऑपरेट होगी।

कंपनी इस इंजन का इस्तेमाल टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में भी कर रही है। ये इंजन 113bhp का पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके डायमेंशन की बात करें तो कर्व की लंबाई 4,308 mm, चौड़ाई 1,810 mm और ऊंचाई 1,630 mm है। इस कार का व्हीलबेस 2,560 mm है। जबिक इसमें 422 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

टाटा कर्व SUV के एक्सपेक्टेड फीचर्स

कर्व के डिजाइन की बात करें तो इसे एलॉय व्हील ऑटो एक्सपो में डिस्प्ले किए गए व्हीकल से अलग हैं। यह केवल टेस्टिंग के लिए हो सकता है। SUV में वही मस्कुलर बॉडी देखने को मिला है, जो कॉन्सेप्ट व्हीकल में चौकोर व्हील आर्च और साइड में मोल्डिंग के साथ दिखाया गया था। टाटा मोटर्स ने अपने हालिया लॉन्च हुई SUV में कर्व के डिजाइन लैंग्वेज को शामिल किया है। यह बाहरी हिस्सों जैसे कि फ्रंट LED स्ट्रिप, वर्टिकल हेडलैंप पोजिशनिंग और आर्किटेक्ट बोनट तक फैला हुआ है।

स्पाई शॉट्स में पीछे की LED स्ट्रिप दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन बूट के दोनों तरफ पतली टेललाइट्स देखी गई है। इसके अंदर की तरफ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नई इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले को भी पहले दिखाए गए कर्व कॉन्सेप्ट से लिया गया है। इसमें कई कनेक्टेड फीचर्स के साथ बड़ी सनरूफ, मल्टी एयबैग्स और ADAS जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

जासूसी शॉट्स में दिखा यह कार नई टर्बो-पेट्रोल यूनिट, CNG पावरट्रेन या एक ईवी भी हो सकती है। क्योंकि टाटा मोटर्स ने पहले भी ईवी टेस्टिंग मॉडल्स में नकली एग्जॉस्ट पाइप का उपयोग किया है। टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कर्व SUV को 2024 की पहली छमाही के दौरान लॉन्च करेगी। जिसके तुरंत बाद ICE पावरट्रेन लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसकी सटीक तारीख फिलहाल सामने नहीं आई है।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने हैरियर और सफारी की लॉन्चिंग पर कहा था कि नए पेट्रोल इंजन के लॉन्च में थोड़ा समय लगेगा। कुछ समय पहले टाटा मोटर्स से आधिकारिक तौर पर जारी किए गए डिजाइन स्केच में एक CNG बटन भी देखा था। इससे संकेत मिलता है कि कर्व को CNG पावरट्रेन भी मिल सकता है। कर्व का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, MG एस्टर, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन ताइगुन से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।