आ गई भारत की पहली एल्यूमीनियम से बनी धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, बिना सांस लिए 221km तक भरेगी दम; सेगमेंट में सबसे हल्की
ओरक्सा एनर्जीज (Orxa Energies) ने मेंटिस नाम की एक धाकड़ इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। यह मिड-सेगमेंट कैटेगिरी की सबसे हल्की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, क्योंकि इसके चेसिस को एल्मुनियम से बनाया गया है।

इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और एनर्जी सिस्टम कंपनी ओरक्सा एनर्जीज ने अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मेंटिस लॉन्च कर दी है। 182 किलोग्राम वजन के साथ वर्तमान में ये ईवी अपने सेगमेंट में सबसे हल्की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बन गई है। मेंटिस दो कलर ऑप्शन अर्बन ब्लैक और जंगल ग्रे में उपलब्ध है। 1.3 किलोवाट चार्जर वाली इस बाइक की बेंगलुरु एक्स-शोरूम कीमत 3.6 लाख रुपये है। ग्राहक अब इसको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (www.orxaenergies.com) से बुक कर सकते हैं। 21 नवंबर 2023 को लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग ओपेन कर दी गई है।
टॉप स्पीड, रेंज और बैटरी पैक
मेंटिस ईवी की टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 135 किमी/घंटा है। यह महज 8.9 सेकेंड में 0 किमी/घंटा से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस ईवी में 8.9kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है, जिसके बदौलत यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 221 किमी. (IDC) तक दम भर सकती है।

भारत की पहली एल्यूमीनियम चेसिस वाली बाइक
लॉन्च किया गया मॉडल फुली कॉस्ट एयरोस्पेस-ग्रेड ऑल-एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ आता है, जो भारत के लिए पहली एल्यूमीनियम चेसिस वाली बाइक है। इसमें डुअल-रिड्यूडेंट थर्मल मैनेजमेंट (dual-redundant thermal management) के साथ एडवांस BMS, IP67 रेटेड बैटरी केस और फुल डिजिटल 5 इंच TFT डैशबोर्ड मिलता है। यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा 180mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है।

तीन कंपनियों से ओरक्सा की पार्टनरशिप
ईवी इकोसिस्टम को मजबूत करने और कंज्यूमर बेनिफिट्स देने के लिए ओरक्सा एनर्जीज ने स्पेयर इट (Spare It), बोल्ट (Bolt) और नुनाम (Nunam) के साथ पार्टनरशिप भी की है। नुनाम की एंड-ऑफ-लाइफ बैटरी बायबैक सर्विस के माध्यम से ओरक्सा ग्राहक 40% लागत बेनिफिट का आनंद ले सकते हैं, जबकि स्पेयर इट ओरक्सा के ऑफिशियल सर्विस पार्टनर के रूप में काम करेगी। इसके अलावा बोल्ट के फास्ट-चार्जिंग स्टेशनों का बढ़ता नेटवर्क मेंटिस मालिकों के लिए चार्जिंग प्रदान करेगा।
2015 में शुरू हुआ ओरक्सा एनर्जीज का सफर
इस अवसर पर ओरक्सा एनर्जीज के सह-संस्थापक डॉ. प्रज्वल सबनीस ने कहा कि हमारी यात्रा 2015 में शुरू हुई और हमने अपने विजन को पहले प्रोटोटाइप में तब्दील किया, जो अंततः मेंटिस बन जाएगा। पिछले आठ वर्षों में हमने बाइक के डिजाइन और इंजीनियरिंग को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है, जिसका परीक्षण किया गया और बाद में इसे देश भर के राजमार्गों, शहर की सड़कों और ट्रैक पर हजारों किलोमीटर तक चलाकर परखा गया है।

क्या है ओरक्सा एनर्जी?
ओरक्सा एनर्जीज़ बेंगलुरु (भारत) में स्थित एक हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल एंड एनर्जी सिस्टम कंपनी है। ओरक्सा एनर्जीज़ का फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग पर है। भारत के रियल ईवी इनोवेशन हब में स्थित ओरक्सा ने देश के बाहर से भी काफी फंडिंग जुटाई है। ओरक्सा एनर्जीज़ को 2015 में डॉ. प्रज्वल सबनीस और रंजीता रवि द्वारा शुरू किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।