Maruti Suzuki recalls 9125 units of Ciaz Brezza Ertiga and others मारुति के इन 4 मॉडल की हजारों कारों में आई खराबी, सीट बेल्ट टूटने का खतरा; सभी को वापस बुलाया, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki recalls 9125 units of Ciaz Brezza Ertiga and others

मारुति के इन 4 मॉडल की हजारों कारों में आई खराबी, सीट बेल्ट टूटने का खतरा; सभी को वापस बुलाया

आपने हाल ही के दिनों में मारुति की कार खरीदी है, तब ये खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, कंपनी ने एक बार फिर अपनी 9,125 कारों को रिकॉल किया है। ये 2 से 28 नवंबर, 2022 के बीच तैयार हुई हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 Dec 2022 02:38 PM
share Share
Follow Us on
मारुति के इन 4 मॉडल की हजारों कारों में आई खराबी, सीट बेल्ट टूटने का खतरा; सभी को वापस बुलाया

आपने हाल ही के दिनों में मारुति की कार खरीदी है, तब ये खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, कंपनी ने एक बार फिर अपनी 9,125 कारों को रिकॉल किया है। कंपनी ने जिन कारों को रिकॉल किया है उनका प्रोडक्शन 2 से 28 नवंबर, 2022 के बीच किया गया है। इन कारों में कंपनी की लग्जरी सेडान सियाज, ब्रेजा SUV, ग्रैंड विटारा SUV और XL6 शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि रिकॉल की गई सभी कारों के फ्रंट रो सीट बेल्ट के शोल्डर हाइट एडजस्टर असेंबली के चाइल्ड पार्ट्स में से एक में खराबी है। इस खराबी की वजह से सीट बेल्ट टूट सकती है।

कंपनी ने इस रिकॉल पर कहा कि हमने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और अत्यधिक सावधानी बरतते हुए इन गाड़ियों को जांच के लिए बुलाया है। कंपनी इन सभी कारों के खराब पार्ट्स को को बदलेगी। कंपनी इस खराबी को सही करने के लिए ग्राहकों से कोई पेमेंट नहीं लेगी। ऐसे में जिन ग्राहकों ने 2 से 28 नवंबर, 2022 के बीच में कार खरीदी है वे तुरंत मारुति के सर्विस सेंटर ले जाएं।

वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस में भी आ चुकी खराबी
महीने भर पहले कंपनी ने अपनी तीन हैचबैक वैगनआर, सेलेरियो और इग्निस की 9,925 यूनिट्स को रिकॉल किया था। कंपनी इन तीनों मॉडल की जिन यूनिट को रिकॉल किया था उनका प्रोडक्शन 3 अगस्त से 1 सितंबर 2022 के बीच हुई थी। कंपनी ने कहा कि रियर ब्रेक असेंबली पिन में खराबी का पता चला है। मारुति सुजुकी ने कहा कि ग्राहकों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए गाड़ी को वापस बुलाने का फैसला किया है। कंपनी ने यह भी कहा कि कार के खराब हिस्से को फ्री में चेंज किया जाएगा।

कंपनी ने पार्ट चेंज का अरेंजमेंट किया
मारुति सुजुकी ने तब अपनी BSE फाइलिंग में कहा कि हमें यह संदेह है कि रियर ब्रेक असेंबली पिन (पार्ट) में एक खराबी है, जो यात्रा करते वक्त काफी आवाज भी करता है। इस खराबी के कारण लॉन्ग टाइम के लिए ब्रेक के प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ सकता है। ग्राहकों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने डिफेक्टेड पार्ट की टेस्टिंग के लिए गाड़ियों को वापस बुलाने का फैसला किया है। कंपनी ने इसके रिप्लेसमेंट का भी अरेंजमेंट किया है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।