maruti suzuki is going to launch two electric cars in the year 2024 which will compete with tata टाटा के दबदबे को खत्म करने मारुति ला रही दो इलेक्ट्रिक कार! लॉन्च होते ही खरीदने की मचेगी लूट, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki is going to launch two electric cars in the year 2024 which will compete with tata

टाटा के दबदबे को खत्म करने मारुति ला रही दो इलेक्ट्रिक कार! लॉन्च होते ही खरीदने की मचेगी लूट

देश में सबसे अधिक कार बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट दबदबा बनाने की तैयारी कर रही है। मारुति साल 2024 में अपनी 2 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 Jan 2024 12:00 PM
share Share
Follow Us on
टाटा के दबदबे को खत्म करने मारुति ला रही दो इलेक्ट्रिक कार! लॉन्च होते ही खरीदने की मचेगी लूट

अगर आप निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अभी इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कारों में पूरी तरह से टाटा का दबदबा बरकरार है। इसमें टाटा नेक्सन और टाटा पंच EV का जलवा है। हालांकि, अब मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। ग्राहकों को भी इन कारों का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि भारत में सबसे अधिक कार बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) पहले से ही पेट्रोल–डीजल सेगमेंट में टॉप पर है। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी की अपकमिंग मोस्ट–अवेटेड 2 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में विस्तार से।

Maruti Suzuki eVX
भारत में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी eVX ने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी ग्लोबल शुरुआत की थी। इसे सिंगल और डुअल-मोटर कॉन्फिगरेशन में बेचा जाएगा। इस कार में ग्राहकों को  550km की रेंज मिल सकती है। मारुति अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को साल 2024 में लॉन्च कर सकती है। कार के आर्किटेक्चर में ग्राहकों को फ्रंट–व्हील ड्राइव और ऑल–व्हील ड्राइव मिल सकता है। इसमें आपको LED हैडलाइट्स, Y–साइज एलइडी डीआरएल, होरिजेंटल एलइडी लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस चार्जिंग मिलेगी।

Maruti Compact Electric Hatchback
मारुति की दूसरी इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट एक किफायती इलेक्ट्रिक हैचबैक होगी जो मार्केट में टाटा टियागो और एमजी कॉमेट EV को टक्कर देगी। बता दें कि अपकमिंग मारुति कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक की बैटरी और मोटर के बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आए हैं। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति की इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज फुल चार्ज करने पर 200 से 250 किलोमीटर हो सकती है। मारुति की अपकमिंग इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत बजट सेगमेंट में होने की उम्मीद है। मारुति इस कार को भी साल 2024 में लॉन्च कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।