mahindra 5 door thar can be launched in july 2024 the price can be this much इतना पैसा रखिए तैयार! इस महीने लॉन्च हो सकती है महिंद्रा की 5-डोर थार, खरीदने मचेगी लूट    , Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra 5 door thar can be launched in july 2024 the price can be this much

इतना पैसा रखिए तैयार! इस महीने लॉन्च हो सकती है महिंद्रा की 5-डोर थार, खरीदने मचेगी लूट    

भारतीय कार निर्माता महिंद्रा की मोस्ट–अवेटेड अपकमिंग 5–डोर थार (5–Door Thar) का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग थार जुलाई 2024 में लॉन्च हो सकती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 21 Jan 2024 12:40 PM
share Share
Follow Us on
इतना पैसा रखिए तैयार! इस महीने लॉन्च हो सकती है महिंद्रा की 5-डोर थार, खरीदने मचेगी लूट    

भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) भारत में एक बड़े लॉन्च की तैयारी कर रही है। महिंंद्रा की अपकमिंग लॉन्चिंंग मोस्ट-अवेटेड 5-डोर थार (Thar 5-Door) है। बता दें कि अपकमिंग ऑफ-रोडर को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि, लॉन्च में अभी काफी समय बाकी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंंग थार 5-डोर का प्रोडक्शन इस साल जून में शुरू होगा। महिंद्रा 5-डोर थार के लिए हर महीने लगभग 4,000 यूनिट्स के उत्पादन लक्ष्य पर नजर गड़ाए हुए है। आइए जानते हैं अपकमिंग थार के बारे में विस्तार से।

मिल सकता है 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम
भारतीय कार निर्माता ने थार 5-डोर के लिए कई नए नामों के ट्रेडमार्क रजिस्ट्रर्ड किए हैं। इस बात की अधिक संभावना है कि एसयूवी जुलाई के महीने में किसी भी समय लॉन्च हो जाएगी। स्पाई शॉट्स से अपकमिंग थार के कई फीचर्स का पता चलता है। इनमें ब्रांड के लेटेस्ट इंटरफेस के साथ एक नया 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हाई ट्रिम्स पर एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट के साथ-साथ एक नया स्टीयरिंग व्हील शामिल है।

एक्सटिरीयर देख हो जाएंगे हैरान
अपकमिंग कार के एक्सटिरीयर में एक नया अलॉय व्हील सेट, टेल लैंप के साथ एक अपडेटेड फ्रंट ग्रिल मिल सकता है। वहीं, महिंद्रा थार 5-डोर 2.2-लीटर mHawk डीजल और 2.0-लीटर mStallion पेट्रोल इंजन से लैस होगा जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ जुड़ा हुआ है। इसके अलावा, 4-व्हील ड्राइव सिस्टम पूरी रेंज में पैकेज का हिस्सा होगा और महिंद्रा नए थार 5-डोर के साथ रियर-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन भी पेश कर सकता है। 

इतनी हो सकती है कीमत
दूसरी ओर अगर कीमत की बात करें तो महिंद्रा के मोस्ट–अवेटेड अपकमिंग 5–डोर थार की कीमत 15 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में सामने की तरफ 2 एयरबैग से लेकर एबीएस टेक्नोलॉजी और रियर पार्किंग सेंसर भी दी जा सकती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।