Hyundai Kona EV sold only 19 unit in December 2023 check details here ग्राहकों को तरस रही ये कार, दो महीने से 20 ग्राहक भी मिलना मुश्किल; अब शोरूम में खड़ी-खड़ी धूल खा रही, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Kona EV sold only 19 unit in December 2023 check details here

ग्राहकों को तरस रही ये कार, दो महीने से 20 ग्राहक भी मिलना मुश्किल; अब शोरूम में खड़ी-खड़ी धूल खा रही

दिसंबर 2023 में हुंडई कारों की कुल बिक्री का आंकड़ा 42,750 यूनिट था। लेकिन, हुंडई की एक इलेक्ट्रिक कार को पिछले महीने 20 ग्राहक भी नहीं मिले, जबकि दो महीने पहले इसकी धड़ल्ले से बिक्री हो रही थी।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 Jan 2024 02:11 PM
share Share
Follow Us on
ग्राहकों को तरस रही ये कार, दो महीने से 20 ग्राहक भी मिलना मुश्किल; अब शोरूम में खड़ी-खड़ी धूल खा रही

कार निर्माता कंपनी हुंडई के कारों की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है। हुंडई भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी के बाद सबसे ज्यादा कारें बेचती है। हुंडई के पेट्रोल-डीजल कारों के अलावा महंगी इलेक्ट्रिक कारों की भी डिमांड मार्केट में काफी बेहतरीन है। पिछले दिनों मार्केट में कोना ईवी की भी डिमांड देखी गई थी, लेकिन पिछले दो महीनों से इसको किसी की नजर लग गई है। जी हां, क्योंकि पिछले दो महीनों से इसकी बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले दो महीने से इसको 20 ग्राहक मिलना भी पहाड़ हो गया है। अब यह ग्राहकों के लिए तरस रही है। आइए नीचे दिए गए ग्राफ के माध्यम से इसकी बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

महीना बिक्री संख्या
जुलाई 2023 60
अगस्त 2023 91
सितंबर 2023 69
अक्टूबर 2023 44
नवंबर 2023 19
दिसंबर 2023 19

ऊपर दिए गए चार्ट में देखा जा सकता है कि किस तरह से पिछले दो महीनों से कोना ईवी की सिर्फ 19 यूनिट ही बिक रही हैं। पिछले महीने दिसंबर 2023 में हुंडई ने कुल 42,750 यूनिट की बिक्री की थी, जिसमें कोना ईवी (Hyundai Kona EV) का योगदान मात्र 19 यूनिट था। ऊपर दिए गए चार्ज के मुताबिक पिछले 6 महीने में इस ईवी को सबसे ज्यादा ग्राहक अगस्त 2023 में मिले थे, जब इसकी बिक्री 91 यूनिट तक पहुंच गई थी। लेकिन, पिछले दो महीने से इस ईवी को ग्राहकों के लाले पड़ गए हैं। यह ग्राहकों के लिए तरस रही है। 

कीमत कितनी है?

इस हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार की कीमत 23.84 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट के लिए 24.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कोना इलेक्ट्रिक केवल एक फुल फीचर लोडेड प्रीमियम वैरिएंट में भी उपलब्ध है।

बैटरी पैक और रेंज

इस 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी में 39kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्टेड है। यह मोटर 136ps की पावर और 395nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके रेंज की बात करें तो यह फुल चार्ज करने पर 452 किलोमीटर की रेंज देती है। यह ईवी 100kmph की स्पीड 9.7 सेकेंड में पकड़ लेती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।