ग्राहकों को तरस रही ये कार, दो महीने से 20 ग्राहक भी मिलना मुश्किल; अब शोरूम में खड़ी-खड़ी धूल खा रही
दिसंबर 2023 में हुंडई कारों की कुल बिक्री का आंकड़ा 42,750 यूनिट था। लेकिन, हुंडई की एक इलेक्ट्रिक कार को पिछले महीने 20 ग्राहक भी नहीं मिले, जबकि दो महीने पहले इसकी धड़ल्ले से बिक्री हो रही थी।

कार निर्माता कंपनी हुंडई के कारों की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है। हुंडई भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी के बाद सबसे ज्यादा कारें बेचती है। हुंडई के पेट्रोल-डीजल कारों के अलावा महंगी इलेक्ट्रिक कारों की भी डिमांड मार्केट में काफी बेहतरीन है। पिछले दिनों मार्केट में कोना ईवी की भी डिमांड देखी गई थी, लेकिन पिछले दो महीनों से इसको किसी की नजर लग गई है। जी हां, क्योंकि पिछले दो महीनों से इसकी बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले दो महीने से इसको 20 ग्राहक मिलना भी पहाड़ हो गया है। अब यह ग्राहकों के लिए तरस रही है। आइए नीचे दिए गए ग्राफ के माध्यम से इसकी बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें- हीरो ने पेश किया अनोखा डुअल फ्रंट व्हील वाला गजब का इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज 110km और तीन राइडिंग मोड भी मिलेंगे
महीना | बिक्री संख्या |
---|---|
जुलाई 2023 | 60 |
अगस्त 2023 | 91 |
सितंबर 2023 | 69 |
अक्टूबर 2023 | 44 |
नवंबर 2023 | 19 |
दिसंबर 2023 | 19 |
ऊपर दिए गए चार्ट में देखा जा सकता है कि किस तरह से पिछले दो महीनों से कोना ईवी की सिर्फ 19 यूनिट ही बिक रही हैं। पिछले महीने दिसंबर 2023 में हुंडई ने कुल 42,750 यूनिट की बिक्री की थी, जिसमें कोना ईवी (Hyundai Kona EV) का योगदान मात्र 19 यूनिट था। ऊपर दिए गए चार्ज के मुताबिक पिछले 6 महीने में इस ईवी को सबसे ज्यादा ग्राहक अगस्त 2023 में मिले थे, जब इसकी बिक्री 91 यूनिट तक पहुंच गई थी। लेकिन, पिछले दो महीने से इस ईवी को ग्राहकों के लाले पड़ गए हैं। यह ग्राहकों के लिए तरस रही है।
कीमत कितनी है?
इस हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार की कीमत 23.84 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट के लिए 24.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कोना इलेक्ट्रिक केवल एक फुल फीचर लोडेड प्रीमियम वैरिएंट में भी उपलब्ध है।
बैटरी पैक और रेंज
इस 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी में 39kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्टेड है। यह मोटर 136ps की पावर और 395nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके रेंज की बात करें तो यह फुल चार्ज करने पर 452 किलोमीटर की रेंज देती है। यह ईवी 100kmph की स्पीड 9.7 सेकेंड में पकड़ लेती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।