hyundai india is going to launch three new cars in the year 2024 कार खरीदने वालों की होगी मौज! जल्द होने वाली है हुंडई के 3 नई कारों की एंट्री; लॉन्च होते ही खरीदने मचेगी लूट , Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai india is going to launch three new cars in the year 2024

कार खरीदने वालों की होगी मौज! जल्द होने वाली है हुंडई के 3 नई कारों की एंट्री; लॉन्च होते ही खरीदने मचेगी लूट

भारतीय मार्केट में बढ़ती डिमांड के बीच हुंडई इंडिया (Hyundai India) साल 2024 में तीन नई कारों को लॉन्च करने जा रही है। इसमें कंपनी की मोस्ट पापुलर एसयूवी हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 Jan 2024 08:55 PM
share Share
Follow Us on
कार खरीदने वालों की होगी मौज! जल्द होने वाली है हुंडई के 3 नई कारों की एंट्री; लॉन्च होते ही खरीदने मचेगी लूट

भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई इंडिया के कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। कंपनी की हुंडई क्रेटा भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV है। हाल ही में कंपनी ने भारत में अपडेटेड हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta facelift) को लॉन्च किया है। अब हुंडई इंडिया साल 2024 में भारत में 3 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। हुंडई इंडिया की अपकमिंग कारों में इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। इसके अलावा, कंपनी अपनी पुरानी कारों का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं साल 2024 में अपकमिंग हुंडई क्रेटा के कारों के बारे में विस्तार से।

Hyundai Alcazar Facelift
हुंडई इंडिया अपनी पॉपुलर अल्काजार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने के लिए तैयार है। हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में ग्राहकों को LED DRL, अपडेटेड ग्रिल और कनेक्ट LED टेललाइट्स के साथ अपडेटेड रियर फ्रंट मिल सकता है। इसके अलावा, ग्राहकों को लेवल–2 ADAS टेक्नोलॉजी, सेफ्टी के लिए 6–एयरबैग्स, 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है।

Hyundai Creta N Line 
कंपनी जल्द भारत में हुंडई क्रेटा N लाइन SUV लॉन्च कर सकती है। हुंडई की अपकमिंग N लाइन क्रेटा में ग्राहकों को 1.5L GDI टर्बो पैट्रोल इंजन मिल सकता है जो 160bhp की अधिकतर अधिकतम पावर जेनरेट करेगा । हुंडई की अपकमिंग क्रेटा N लाइन में 7–स्पीड DCT और 6–स्पीड मैनुअल ऑप्शन दिया जाएगा। दूसरी ओर, अपकमिंग हुंडई क्रेटा N लाइन की डिजाइनिंग भी शानदार होगी।

Hyundai Creta Facelift
हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट साल 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि हुंडई क्रेटा भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV है। हुंडई क्रेटा EV में 45 kWh का बैट्री पैक दिया जा सकता है जो 400 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी। इसके अलावा, हुंडई क्रेटा के अपकमिंग इलेक्ट्रिक वर्जन में ग्राहकों को एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।