Hyundai Creta facelift attracts waiting period of up to five months in January 2024 check all details here इस नई नवेली SUV के डीजल वैरिएंट को धड़ाधड़ बुक रहे लोग, 0 से 5 महीने हुआ पहुंचा वेटिंग; कीमत ₹10.99 लाख फिर भी नहीं थम रही डिमांड , Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Creta facelift attracts waiting period of up to five months in January 2024 check all details here

इस नई नवेली SUV के डीजल वैरिएंट को धड़ाधड़ बुक रहे लोग, 0 से 5 महीने हुआ पहुंचा वेटिंग; कीमत ₹10.99 लाख फिर भी नहीं थम रही डिमांड

नई नवेली SUV हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के डीजल वैरिएंट को लोग धड़ाधड़ बुक कर रहे हैं। यही वजह है कि इसका वेटिंग पीरियड 5 महीने तक पहुंच गया है। इसकी कीमत ₹10.99 लाख है, फिर भी इसकी डिमांड नहीं थम रही है।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 Jan 2024 04:15 PM
share Share
Follow Us on
इस नई नवेली SUV के डीजल वैरिएंट को धड़ाधड़ बुक रहे लोग, 0 से 5 महीने हुआ पहुंचा वेटिंग; कीमत ₹10.99 लाख फिर भी नहीं थम रही डिमांड

जो ग्राहक भारत की नंबर-1 एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, उनके लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। जी हां, क्योंकि कंपनी ने इसका वेटिंग पीरियड जारी कर दिया है। हुंडई क्रेटा पर जनवरी में 5 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। हुंडई इंडिया ने इस महीने की शुरुआत में देश में क्रेटा फेसलिफ्ट को 11 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। यही वजह है कि मॉडल बुक करने की योजना बना रहे ग्राहकों को एसयूवी की डिलीवरी पाने के लिए पांच महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। बता दें कि इसके पेट्रोल वैरिएंट पर वेटिंग पीरियड कम है और यह 7 वैरिएंट में उपलब्ध है।

किस वैरिएंट पर कितने दिन का वेंटिग पीरियड ?

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta facelift) 7 वैरिएंट्स E, EX, S, S(O), SX, SX टेक और SX(O) में उपलब्ध होगी। वहीं, अगर हम  क्रेटा फेसलिफ्ट के वेटिंग पीरियड की बात करें तो इसके डीजल वैरिएंट पर चार से पांच महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसके अलावा पेट्रोल वैरिएंट की बात करें तो इस क्रेटा वैरिएंट की डिलीवरी पाने के लिए ग्राहकों को बुकिंग के दिन से तीन से चार महीने का इंतजार करना पड़ेगा। 

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का इंजन पावरट्रेन

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो यह तीन पावरट्रेन विकल्पों में मिलती है। इसमें एक 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। वहीं, ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड IMT, ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर, CVT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।