Chandigarh releases Rs 7 66 crore in incentives for 1246 EVs in eight months know its all details here इलेक्ट्रिक व्हीकल पर टूट पड़े इस शहर के लोग, 8 महीने में ले ली ₹7.66 करोड़ की सब्सिडी; यहां बंद होने वाली हैं पेट्रोल कार-बाइक, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Chandigarh releases Rs 7 66 crore in incentives for 1246 EVs in eight months know its all details here

इलेक्ट्रिक व्हीकल पर टूट पड़े इस शहर के लोग, 8 महीने में ले ली ₹7.66 करोड़ की सब्सिडी; यहां बंद होने वाली हैं पेट्रोल कार-बाइक

चंडीगढ़ ने आठ महीनों में 1,246 ईवी के लिए ₹7.66 करोड़ की सब्सिडी जारी की है। इस शहर के लोगों ने जमकर इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीदारी की है। आइए जानते हैं कि आखिर किस व्हीकल के लिए कितनी सब्सिडी दी गई है?

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 June 2023 04:58 PM
share Share
Follow Us on
इलेक्ट्रिक व्हीकल पर टूट पड़े इस शहर के लोग, 8 महीने में ले ली ₹7.66 करोड़ की सब्सिडी; यहां बंद होने वाली हैं पेट्रोल कार-बाइक

चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई जरूरी काम किए जा रहे हैं। शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने के लिए चंडीगढ़ रिन्यूएबल एनर्जी एंड साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसाइटी (CREST) ​​ने सितंबर में इलेक्ट्रिक वाहन नीति के लॉन्च के बाद से ईवी वाहनों के लिए सब्सिडी में कुल ₹7.66 करोड़ जारी किए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स (एचटी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक आठ महीनों में 1,246 इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की खरीद के लिए सब्सिडी जारी की गई है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

किस वाहन पर कितनी सब्सिडी?

इस अवधि के दौरान चंडीगढ़ में खरीदे गए इलेक्ट्रिक/हाइब्रिड वाहनों की कुल यूनिट्स में 326 फोर-व्हीलर, 895 टू-व्हीलर और 25 थ्री-व्हीलर वाहन शामिल हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि ₹7.66 करोड़ की कुल सब्सिडी में से ₹2.03 करोड़ की राशि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए जारी की गई थी। इसके अलावा ₹5.20 करोड़ फोर-व्हीलर के लिए जारी की गई, जबकि ₹13 लाख थ्री-व्हीलर के लिए जारी की गई थी। 

इनके अलावा शहर में ईवी नीति के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी CREST के पास अभी भी 40 और प्रोत्साहन आवेदन लंबित हैं। केंद्र शासित प्रदेश की पांच-वर्षीय ईवी नीति को वित्तीय प्रोत्साहन जारी करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के लिए प्रशासन की मंजूरी मिल गई है।

किसे मिल रही सब्सिडी

ईवी योजना उन ग्राहकों को प्रत्यक्ष प्रोत्साहन प्रदान करती है, जो शहर में नए ईवी या हाइब्रिड वाहन खरीदते हैं और उन्हें स्थानीय पंजीकरण और लाइसेंसिंग एथॉर्टी के साथ पंजीकृत कराते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक सब्सिडी 19 सितंबर 2027 तक जारी रहेगी। हालांकि, ये सरकारी क्षेत्र के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

चंडीगढ़ में बंद हो जाएंगी पेट्रोल कार-बाइक्स

 

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि चंडीगढ़ में बहुत जल्द फ्यूल से चलने वाली बाइक्स और कारें बंद होने वाली हैं। इस शहर में आने वाले कुछ दिन में सरकार फ्यूल से चलने वाले टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर का रजिस्ट्रेशन करना बंद कर देगी। ग्राहक चंडीगढ़ में केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का ही रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसका मतलब है कि आने वाले टाइम में चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहन नहीं दिखाई देंगे। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।