विंडसर EV में मिलेगी पैनोरमिक ग्लास रूफ, इस फीचर वाली सेगमेंट की सबसे सस्ती कार; सिंगल चार्ज पर 460km की रेंज
- MG मोटर भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर (MG Windsor) लॉन्च करने वाली है। कंपनी एक-एक करके इस कार के फीचर्स का खुलासा कर रही है। ऐसे में ग्राहकों के अंदर इसे लेकर उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है।
MG मोटर भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर (MG Windsor) लॉन्च करने वाली है। कंपनी एक-एक करके इस कार के फीचर्स का खुलासा कर रही है। ऐसे में ग्राहकों के अंदर इसे लेकर उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है। पहले कंपनी ने बताया था कि इसकी बैक सीट को रिक्लाइन किया जा सकेगा। तो अब कंपनी ने बताया कि इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ मिलेगा। इस तरह ये इस फीचर वाली अपने सेगमेंट में पहली इलेक्ट्रिक कार भी बन जाएगी। बता दें कि ये वही इलेक्ट्रिक कार है जो कंपनी ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को देगी।
ये इलेक्ट्रिक का देश के बाहर अलग नाम से बेची जा रही है। जैसे, इंडोनेशिया और कुछ अन्य बाजारों में इसे क्लाउड EV के नाम से सेल किया जा रहा है। भारतीय मॉडल के हिसाब से इस कार में कुछ चेंजेस किए जाएंगे। विंडसर EV को लेकर MG मोटर ने कुछ टीजर जारी किए हैं। MG ने विंडसर EV की पैनोरमिक ग्लास रूफ को टीज किया है, जो अपने प्राइस सेगमेंट में खास होगी। बता दें कि इसे 11 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
रियर पैसेंजर कम्पार्टमेंट दिखाया
MG ने विंडसर EV के रियर पैसेंजर कम्पार्टमेंट को दिखाया है। इसमें कई फीचर्स का पता चल गया है। रियर AC वेंट, सभी के लिए डेडिकेटेड 3-पॉइंट सीट बेल्ट के साथ 3-पैसेंजर रियर सीट, रियर सेंटर आर्मरेस्ट और बड़े हनीकॉम्ब पैटर्न सिलाई के साथ फॉक्स लेदर सीट शामिल हैं। MG मोटर इंडिया का कहना है कि पीछे की सीटें 135 डिग्री तक रिक्लाइन की जा सकेगी। टीजर में बड़ा रियर लेगरूम भी दिखाया गया है, जो 5-पैसेंजर व्हीकल के लिए काफी बेहतर नजर आ रहा है।
सिंगल चार्ज पर 460km की रेंज
कंपनी ने अभी तक भारत आने वाली विंडसर के लिए स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन विदेशी बाजार में इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें पहला 37.9kWh और दूसरा 50.6kWh बैटरी पैक है। 37.9kWh की रेंज 360km और 50.6kWh की रेंज 460km तक है। ये मॉडल एक परमानेंट मैगनेट सिन्क्रोनाइज मोटर द्वारा ऑपरेट होते हैं, जो 134hp का पावर प्रोडक्शन करता है। MG मोटर इंडिया ने पुष्टि की है कि विंडसर में बैटरी और पावरट्रेन कम्पोनेंट भारतीय सप्लायर्स से लिए जाएंगे।
20 लाख से कम होगी कीमत!
कंपनी के डीलर सूत्रों के मुताबिक, विंडसर को 16 सितंबर के करीब लॉन्च किया जाएगा। वहीं, सितंबर से ही इसकी ब्रिकी शुरू कर दी जाएगी। वहीं, इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख रुपए से कम होगी। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला, टाटा नेक्सन EV, MG ZS EV और टाटा के कर्व EV, महिंद्रा XUV400 EV जैसे मॉडल से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।