Hindi Newsऑटो न्यूज़New compact SUV Skoda Kylaq announced

SUV सेगमेंट में स्कोडा करेगी बड़ा खेल! ब्रेजा, नेक्सन, वेन्यू, सोनेट का कॉम्पटीटर ला रही; नाम से खत्म किया सस्पेंस

  • स्कोडा की उसकी लग्जरी और प्रीमियम कारों के लिए जाना जाता है। हालांकि, कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इस कंपनी की कारों का दबदबा थोड़ा कम है। दरअसल, स्कोडा की कारों की कीमतें ज्यादा होती हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 11:03 AM
share Share

स्कोडा की उसकी लग्जरी और प्रीमियम कारों के लिए जाना जाता है। हालांकि, कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इस कंपनी की कारों का दबदबा थोड़ा कम है। दरअसल, स्कोडा की कारों की कीमतें ज्यादा होती हैं। इस वजह से ग्राहक दूसरे ऑप्शन की तरफ चला जाता है। हालांकि, अब कंपनी भारतीय बाजार में नया मॉडल लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट SUV 'स्कोडा काइलैक' के नाम का एलान कर दिया है।

यह कार स्कोडा की SUV लाइनअप में लेटेस्ट मॉडल होगा। सिल्हूट के लुक से ऐसा लगता है कि स्कोडा के पास एक सब-4 मीटर SUV है। यह नया मॉडल मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी अन्य पॉपुलर मॉडल को टक्कर देगा। हैचबैक से कॉम्पैक्ट SUV की ओर बढ़ते बदलाव के साथ कीमत और आकार का सेगमेंट तगड़ा कॉम्पटीशन है।

ये भी पढ़े:मारुति के डिस्काउंट ने इस मॉडल को बनाया सुपरहिट, सेल में बनी नंबर-1 कार

काइलैक (Kylaq) नाम स्कोडा के अपने SUV के नामकरण के अनुरूप है, जो आमतौर पर 'Q' में खत्म होता है। इस लाइनअप में अन्य मॉडल में कोडियाक, कारोक और कुशाक शामिल हैं। इसका नाम व्हीकल के फीचर्स और ताकत को दिखाने के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, इस SUV की डिटेल अभी तक सामने नहीं आई है।

स्कोडा काइलैक से स्कोडा कुशाक द्वारा पेश की जाने वाली फीचर्स की तुलना में अधिक फीचर्स देने की उम्मीद है, जो एक सेगमेंट ऊपर है। कार में एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स और 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसी लेटेस्ट इन-कार टेक्नोलॉजी मिलने की उम्मीद है। SUV को शहरी ड्राइविंग और लंबी यात्राओं दोनों के लिए यूजफुल ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। ये सब फोर-मीटर कैटेगरी की SUV होगी।

ये भी पढ़े:सिर्फ ₹6.16 लाख में लॉन्च हुई SUV जैसी हैचबैक; स्विफ्ट, वैगनआर की होगी हवा टाइट!

पावरट्रेन की बात करें तो इसमें स्कोडा उसी 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दे सकती है। कार में अपने बड़े भाई के समान ही ट्रांसमिशन ऑप्शन भी देखने को मिल सकते हैं। काइलैक SUV बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए स्कोडा की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसमें ग्रोथ भी देखने को मिली है। यह नया मॉडल प्रतिस्पर्धी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एंट्री करेगा। कार के अगले साल की मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख