कल से शुरू होगी विंडसर EV की बुकिंग, इतने से टोकन अमाउंट में हो जाएगी बुक; इसकी रेंज 331Km और कीमत भी कम!
- MG मोटर भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार कंपनी बन चुकी है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 21% से ज्यादा हो चुकी है। इस सेगमेंट में अब उससे आगे सिर्फ टाटा मोटर्स है।
MG मोटर भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार कंपनी बन चुकी है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 21% से ज्यादा हो चुकी है। इस सेगमेंट में अब उससे आगे सिर्फ टाटा मोटर्स है। खास बात ये है कि MG के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक व्हीकल की हिस्सेदारी 50% हो चुकी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे लेटेस्ट कार विंडसर EV है। इसकी ऑफिशियली बुकिंग कल, 3 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे से शुरू होगी। इसके लिए ग्राहकों को 11,000 रुपए की टोकन अमाउंट देना होगा। ग्राहक MG मोटर इंडिया की वेबसाइट के साथ अपने नजदीकी MG डीलरशिप पर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
MG विंडसर EV की बैटरी सब्सक्रिप्शन के साथ शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए तय की है। जबकि, नॉर्मल एक्स-शोरूम कीमत 13.50 लाख रुपए है। कंपनी विंडसर EV खरीदने वाले ग्राहकों को बैटरी किराए पर दे रही है। MG विंडसर EV तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनका नाम एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस है। ग्राहक इस इलेक्ट्रिक कार को चार पेंट ऑप्शन स्टारबर्स्ट ब्लैक, पर्ल व्हाइट, क्ले बेज और टर्कोइज़ ग्रीन में से चुन सकते हैं।
MG विंडसर EV के पावरट्रेन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
MG विंडसर EV में 38kWh के बैटरी पैक मिल रहा है। इसकी रेंज 331Km है। फ्रंट व्हील्स को पावर देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसमें चार ड्राइव मोड ईको, ईको+, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं।
कार के अंदर सीटों पर क्विल्टेड पैटर्न मिलता है। इसमें 15.6-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो कॉमेट पर मिलने वाले समान OS पर चलता है। इसमें शानदार सीटबैक ऑप्शन है, जो इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुक सकता है। इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट, रियर AC वेंट और कप होल्डर के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलता है।
इसमें वायरलेस फोन मिररिंग, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिक्लाइनिंग रियर सीट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर ऑफर करती है। इसमें कई लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और एक फुल LED लाइट दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।