Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Domestic YoY Sales Decline in September 2024

ओवरऑल सेल्स में मारुति को ग्रोथ... लेकिन वैगनआर, बलेनो, स्विफ्ट वाले सेगमेंट ने घटाई बिक्री; इस एक मॉडल का बुरा हाल

  • देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने सितंबर 2024 सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी के लिए अच्छी खबर ये रही कि वो एक बार फिर के अंदर सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 09:28 AM
share Share

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने सितंबर 2024 सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी के लिए अच्छी खबर ये रही कि वो एक बार फिर के अंदर सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनी। साथ ही, उसे डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट सेल्स में 2% की ईयरली ग्रोथ भी मिली। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने कुल 1.84 लाख गाड़ियां बेची हैं। पिछले साल, सितंबर 2023 में ये आंकड़ा 1.81 लाख यूनिट का था।

हालांकि, डोमेस्टिक सेल्स में कंपनी को 4% का खामियाजा उठाना पड़ा। उसने यहां 1.44 लाख यूनिट बेचीं, जबकि सालभर पहले ये आंकड़ा 1.50 लाख यूनिट का था। दूसरी तरफ, कंपनी का कुल एक्सपोर्ट 27,728 यूनिट का रहा। जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 22,511 यूनिट का था। इसके अलावा सितंबर में मिनी कार सेगमेंट की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:दशहरा ऑफर: इस मोटरसाइकिल पर 60 हजार का डिस्काउंट, लकी ड्रॉ में आईफोन 15

सेगमेंट के हिसाब से कंपनी की बिक्री

अब बात करें सेगमेंट के हिसाब से सेल्स की तो मिनी सेगमेंट में शामिल ऑल्टो और S-प्रेसो की पिछले महीने 10,363 यूनिट बिकीं। सितंबर 2023 में ये आंकड़ा 10,351 यानी का था। यानी इस सेगमेंट में कंपनी की मामूली ग्रोथ हुई है। कॉम्पैक्ट सेगमेंट में शामिल बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर S और मारुति वैगनआर की कुल 60,480 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर 2023 में इनकी बिक्री 68,551 यूनिट की थी। इस तरह मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कंपनी की कुल बिक्री 70,843 यूनिट की रही। जबकि सालभर पहले ये आंकड़ा 78,902 यूनिट का था।

ये भी पढ़ें:ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दिला रहा कंपनी का ग्रोथ, दिनभर चलाने का खर्च सिर्फ 3 रुपए!

अब बात करें मिड साइड सेगमेंट की तो इसमें सिर्फ सियाज शामिल है। इस लग्जारी सेडान की सेल्स काफी लंबे समय से डाउन है। ऐसे में पिछले महीने भी इसकी सेल्स के आंकड़े बेहतर नहीं हुए। दरअसल, इसकी सिर्फ 662 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर 2023 में इसकी 1491 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी ईयरली सेल्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वहीं, वेन्स सेगमेंट शामिल ईको की पिछले महीने 11,908 यूनिट बिकीं। सालभर पहले ये आंकड़ा 11,147 यूनिट का था।

बात करें यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट की तो इसमें कंपनी की SUV और MPV मॉडल जैसे ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी और XL6 शामिल हैं। इन सभी की पिछले महीने कुल 61,549 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर 2023 में ये आंकड़ा 59,272 यूनिट का था। यानी इस सेगमेंट में कंपनी को थोड़ी सी ग्रोथ मिली है। बता दें कि ब्रेजा तो कंपनी के लिए पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही थी। वहीं, ये देश की नंबर-1 कार बनकर सामने आई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें