Hindi Newsऑटो न्यूज़iVOOMi Launches S1 Lite Electric Scooter with 180km Range

180Km की रेंज और कीमत 85000; ओला, बजाज को टक्कर देने आ गया ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 सेफ्टी फीचर भी दिए

  • देश की लगभग सभी कंपनियां फेस्टिव सीजन का फायदा उठाना चाहती हैं। इसके लिए कुछ कंपनियां अपने व्हीकल पर डिस्काउंट दे रही हैं। तो कुछ कंपनियां नए व्हीकल लॉन्च कर रही हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 10:22 AM
share Share

देश की लगभग सभी कंपनियां फेस्टिव सीजन का फायदा उठाना चाहती हैं। इसके लिए कुछ कंपनियां अपने व्हीकल पर डिस्काउंट दे रही हैं। तो कुछ कंपनियां नए व्हीकल लॉन्च कर रही हैं। अब आईवूमी एनर्जी ने अपना नया S1 लाइट हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 84,999 रुपए है। वहीं, स्मार्ट फीचर्स अपग्रेड पैक के लिए 4,999 रुपए खर्च करने होंगे। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग करना भी शुरू कर दिया है। भारत में इसका मुकाबला बजाज चेतक 2901, ओला S1 X और एम्पीयर मैग्नस EX जैसे मॉडल से होगा।

आईवूमी S1 लाइट के स्पेसिफिकेशंस
बात करें S1 लाइट के स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें एक हब-माउंटेड मोटर मिलती है। इलेक्ट्रिक मोटर को एक बड़े बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 180 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 53 किमी/घंटा है। हालांकि, कंपनी ने इसकी बैटरी और मोटर का खुलासा नहीं किया गया है। इसमें लाइटवेट चार्जर और IP67 वॉटर रेसिस्टेंस और रिमूवेबल बैटरी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:दशहरा ऑफर: इस मोटरसाइकिल पर 60 हजार का डिस्काउंट, लकी ड्रॉ में आईफोन 15

आईवूमी S1 लाइट के फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो S1 लाइट में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है, जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, बैटरी, रेंज जैसी कई डिटेल दिखाता है। इसमें एक USB चार्जिंग पोर्ट, 18-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज, राइडर और व्हीक्ल प्रोटेक्शन के लिए 7-लेवल सिक्योरिटी फीचर्स दिए हैं। ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इसमें फुट रेस्ट की तरफ बड़ा स्पेस भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दिला रहा कंपनी का ग्रोथ, दिनभर चलाने का खर्च सिर्फ 3 रुपए!

आईवूमी S1 लाइट के कलर्स
S1 लाइट के अन्य फीचर्स में एक स्मार्ट फीचर्स अपग्रेड पैक का ऑप्शन भी शामिल किया गया है। इस पैक में डिस्टेंस टू एम्प्टी (DTE) रीडआउट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/SMS अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। स्मार्ट फीचर्स अपग्रेड पैक के लिए 4,999 रुपए खर्च करने होंगे। बता दें कि इस स्कूटर को आप 5 कलर ऑप्शन स्काई ब्लू, डार्क ब्लू, ग्रे, रेड, व्हाइट और मैरून में खरीद सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें