Hindi Newsऑटो न्यूज़Komaki MG PRO launched scooter just Rs 59,999 and 150 km range

150Km की रेंज और कीमत 59,999 रुपए, भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च; ये ओला, TVS, या बजाज नहीं

  • इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी कोमाकी (Komaki) ने भारतीय बाजार में MG प्रो लिथियम सीरीज स्कूटर लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 07:11 PM
share Share
Follow Us on

इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी कोमाकी (Komaki) ने भारतीय बाजार में MG प्रो लिथियम सीरीज स्कूटर लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें MG प्रो ली, MG प्रो V और MG प्रो प्लस शामिल हैं। इसे 4 कलर ऑप्शन रेड, ग्रे, ब्लैक और व्हाइट में खरीद पाएंगे। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59,999 रुपए है। कंपनी का कहना है कि इसे डेली एक्टिविटी को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर 150Km की रेंज देता है।

कोमाकी MG प्रो लिथियम सीरीज स्कूटर के फीचर्स की बात करें इसमें एडवांस रिजन, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट के साथ वायरलेस कंट्रोल सहित कई फीचर्स मिलते हैं। कोमाकी MG प्रो में डिजिटल मैट्रिक्स इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वायरलेस तरीके से अपडेट करने में कैपेबिल है। यह टू-व्हीलर रिमोट फंक्शन द्वारा लॉक, फ्रंट डिस्क ब्रेक, एक मरम्मत स्विच, टेलीस्कोपिक शॉकर, सेल्फ-डायग्नोसिस, एंटी-थेफ्ट लॉक और मोबाइल चार्जिंग स्लॉट जैसे फीचर्स से भी लैस है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
TVS iQube

TVS iQube

₹ 1.17 - 1.85 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS XL100

TVS XL100

₹ 44,999 - 60,615

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Ronin

TVS Ronin

₹ 1.35 - 1.73 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Sport

TVS Sport

₹ 59,881 - 71,223

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Radeon

TVS Radeon

₹ 59,880 - 81,394

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:पेट्रोल वाले एक्टिवा को इलेक्ट्रिक में किया कन्वर्ट, सिंगल चार्ज पर 120Km रेंज

कोमाकी MG प्रो लिथियम ली स्कूटर में 1.75kwh का बैटरी पैक मिलता है, जो 75Km की रेंज देता है। वहीं, V वैरिएंट 2.2kwh का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज पर 100Km की रेंज देता है। वहीं, प्लस वैरिएंट में 2.7kwh का बैटरी पैक देता है, जो सिंगल चार्ज पर 150Km की रेंज देता है। कंपनी का दावा है कि कि ये बैटरी 4 से 5 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती हैं। स्कूटर ऑटो-रिपेयर फीचर भी मिलता है, जो छोटी-मोटी प्रॉब्लम को खुद से ही ठीक कर लेता है।

ये भी पढ़ें:ओला ने मचा दिया तहलका! सिर्फ 39,999 रुपए में लॉन्च कर दिया नया ई-स्कूटर

कोमाकी MG प्रो लिथियम के ली वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 59,99 रुपए, एमजी प्रो वी की कीमत 69,999 रुपए और कोमाकी एमजी प्रो लिथियम + वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 74,999 रुपए है। स्कूटर के लिथियम वैरिएंट के साथ ऑफर की जाने वाली वारंटी में चार्जर पर 1 साल की वारंटी और मोटर, बैटरी और कंट्रोलर के लिए 3 साल या 30,000 किमी की वारंटी शामिल है। इसका मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, टीवीएस, बजाजा जैसे मॉडल से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें