₹8 लाख वाली इस SUV पर जमकर टूटे ग्राहक, महज 11 महीनों में मिले 100000 से ज्यादा खरीददार
किआ सोनेट एक 5-सीटर कार है। इस एसयूवी में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। बता दें कि सोनेट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये है।
भारतीय ग्राहकों के बीच किआ सोनेट एक जाना पहचाना नाम बन गई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी से नवंबर, 2024 के दौरान किआ सोनेट (Kia Sonet) ने डॉमेस्टिक मार्केट में 1 लाख से ज्यादा एसयूवी की बिक्री कर डाली। बता दें कि बीते 11 महीनों में किआ सोनेट को कुल 1,03,353 नए ग्राहक मिले। भारतीय मार्केट में किआ सोनेट का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी एसयूवी से होता है। आइए जानते हैं किआ सोनेट के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंएसयूवी में है 3 पावरट्रेन का ऑप्शन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो किआ सोनेट में 3 इंजन ऑप्शन दिया गया है। पहला 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन है जो 120bhp की अधिकतम पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। दूसरा इंजन 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल से लैस है जो 83bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। जबकि तीसरा ऑप्शन 1.5 लीटर डीजल इंजन का दिया गया है जो अधिकतम 116bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
इतनी है सोनेट की कीमत
बता दें कि कंपनी ने किआ सोनेट के फेसलिफ्ट वर्जन को पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया था। किया सोनेट की मार्केट में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 15.77 लाख रुपये तक जाती है। किआ सोनेट एक 5-सीटर कार है जिसमें ग्राहकों को 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। मार्केट में किआ सोनेट का मुकाबला नेक्सन, ब्रेजा, वेन्यू जैसी एसयूवी से होता है।
(फोटो क्रेडिट- ‘X’)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।