क्रेटा और ग्रैंड विटारा को टक्कर देने वाली SUV पर आया ₹55000 का डिस्काउंट, सिर्फ 1 रुपए में इंश्योरेंस
- किआ सेल्टोस को इस महीने खरीदने का बढ़िया मौका है। दरअसल, कंपनी अपनी इस SUV पर अप्रैल में 55,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ महज 1 रुपए में इंश्योरेंस भी ऑफर कर रही है।

किआ सेल्टोस को इस महीने खरीदने का बढ़िया मौका है। दरअसल, कंपनी अपनी इस SUV पर अप्रैल में 55,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ महज 1 रुपए में इंश्योरेंस भी ऑफर कर रही है। इस महीने सेल्टोस खरीदने पर ग्राहकों को 40,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस का लाभ मिलेगा। साथ ही, 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, दिल्ली और NCR जोन के ग्राहकों को कंपनी 1 रुपए में व्यापक बीमा भी ऑफर कर रही है। इसके साथ, कंपनी इस पर फ्री एक्सेसरीज भी दे रही है। सेल्टोस का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, टाटा नेक्सन से होता है।
किआ सेल्टोस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
2025 सेल्टोस के फीचर्स की बात करें तो HTE(O) वैरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक 8-इंच टचस्क्रीन शामिल है, जो आपके डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है।इसमें 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ इमर्सिव साउंड क्वालिटी मिलती है। ऑडियो कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील पर म्यूजिक और कॉल कंट्रोल मिलता है। इस वैरिएंट में बेहतर विजिबिलिटी के लिए रियर व्यू मिरर (RVM) और एक स्पेसिफिक कनेक्टेड टेल लैंप भी है, जो HTK के स्टाइलिश डिजाइन के समान है। रियर कॉम्बी LED के साथ कम्बाइंड DRL/PSTN लैंप LED सड़क पर एक अट्रैक्टिव उपस्थिति सुनिश्चित करता है। इसमें इल्यूमिनेटेड पावर विंडो भी मिलती हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

MG ZS EV
₹ 18.98 - 26.64 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XEV 9e
₹ 21.9 - 30.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Creta EV
₹ 17.99 - 23.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
HTK (O) वैरिएंट में एक शानदार पैनोरमिक सनरूफ, स्लीक 16-इंच एलॉय व्हील्स, स्टाइलिश रूफ रेल और वॉशर और डिफॉगर के साथ एक फंक्शनल रियर वाइपर है। इसमें स्मूथ क्रूज कंट्रोल, एलिगेंट इल्यूमिनेटेड पावर विंडो (ऑल डोर), साउंड कॉम्बिनेशन के साथ एक वाइब्रेंट मूड लैंप भी दी है। मोशन सेंसर वाली स्मार्ट की एडवांस्ड फीचर्स की एक परत जोड़ती है, जो इसे स्टाइल और फंक्शनैलिटी का मिक्सचर बनाती है।
अब बात करें HTK+ (O) वैरिएंट तो इसमें बोल्ड 17-इंच एलॉय व्हील्स और एडवांस्ड EPB IVT के साथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है, जो केवल प्रीमियम Zbara कवर AT के साथ उपलब्ध है। टर्न सिग्नल LED सीक्वेंस लाइट और पावरफुल LED फॉग लैंप के साथ अट्रैक्टिव MFR LED हेडलैम्प विजिबिलिटी और स्टाइल दोनों सुनिश्चित करते हैं। ऑटो फोल्ड ORVMs और एक व्यावहारिक पार्सल ट्रे के साथ जोड़ा गया ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल का टच जोड़ता है। इसमें क्रोम बेल्ट लाइन, एक आर्टिफिशियल लेदर नॉब, एक मूड लैंप और सेफ्टी के लिए मोशन सेंसर वाली स्मार्ट की भी शामिल हैा
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।