मार्च में जिस 7-सीटर कार को 5512 लोगों ने खरीदा, उस पर कंपनी दे रही ये डिस्काउंट; ये अर्टिगा या इनोवा नहीं
- किआ इंडिया अपने पोर्टफोलियो की मोस्ट सेलिंग 7-सीटर कार कैरेंस पर भी इस महीने डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इस कार पर 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इस पर कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस का फायदा नहीं मिलेगा।

किआ इंडिया अपने पोर्टफोलियो की मोस्ट सेलिंग 7-सीटर कार कैरेंस पर भी इस महीने डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इस कार पर 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इस पर कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस का फायदा नहीं मिलेगा। इसके साथ, कंपनी ग्राहकों को टर्बो इंजन और डीजल वैरिएंट पर 5 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है। कंपनी फ्री एक्सेसरीज भी ऑफर कर रही है। हालांकि, इसकी कीमत क्या है इसके बारे में आपको डीलरएंड से ही पता चलेगा। बता दें कि मारुति अर्टिगा के बाद कैरेंस देश की पॉपुलर 7-सीटर MPV बन गई है। साथ ही, कंपनी के लिए भी ये लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। मार्च में इसकी 5,512 यूनिट बिकी थीं।
किआ कैरेंस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
कैरेंस का केबिन EV5 से इंस्पायर होगा। इसके कुछ मेन फीचर्स में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ शामिल हो सकते हैं। किआ कैरेंस फेसलिफ्ट में ADAS फीचर होगा। मौजूदा मॉडल से कई फीचर्स को आगे बढ़ाया जाएगा। इसमें प्रीमियम साउंड सिस्टम, डुअल कैमरा के साथ डैशकैम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, OTA अपडेट और स्पीड लिमिटिंग ऑप्शन के साथ ऑटो क्रूज कंट्रोल शामिल हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Kia Carens
₹ 10.6 - 19.94 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Toyota Rumion
₹ 10.44 - 13.73 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki XL6
₹ 11.71 - 14.87 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Ertiga
₹ 8.84 - 13.13 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Skoda Kushaq
₹ 10.99 - 19.11 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के समान इंजन ऑप्शन का उपयोग करने की उम्मीद है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 115ps की पावर और 144nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट 160ps की पावर और 253nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6iMT और 7DCT ऑप्शन मिलता है। तीसरा ऑप्शन 1.5-लीटर VGT डीजल है। इसे 6MT, 6iMT और 6AT के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।
कैरेंस ईवी की चल रही टेस्टिंग
कैरेंस ईवी की स्पाई तस्वीरें भी सामने आई है। नई कैरेंस ईवी को ईवी चार्जिंग स्टेशन पर देखा गया। हालांकि, परीक्षण मॉडल काफी हद तक छिपा हुआ और आंशिक रूप से ढका हुआ दिखा। इसमें फेसिया पर एक चार्जिंग पोर्ट, डुअल-टोन एलॉय व्हील्स का नया सेट और फेसिया के निचले हिस्से पर एक ADAS सेंसर दिखाई देता है। इससे ये साफ हो गया है कि इसमें ADAS सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कंपनी कैरेंस का फेसलिफ्ट मॉडल भी पेश करेगी। जिसे नया नाम दिया जा सकता है। किआ कैरेंस EV में बिल्कुल नया फ्रंट डिजाइन, काफी हद तक नया पिछला हिस्सा, परिचित साइड प्रोफाइल, रिवाइज्ड सेंटर कंसोल, नई अपहोल्स्ट्री और स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर के रूप में नए अपडेट मिलने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।