Hindi Newsऑटो न्यूज़Hero Xoom 125 and Xoom 160 launched at Bharat Mobility Expo 2025, check details

हीरो का डबल धमाका! कंपनी ने एक साथ लॉन्च कर दिए 2 धाकड़ स्कूटर, कीमत सिर्फ ₹86,900 से शुरू

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने डबल धमाका किया है। कंपनी ने एक साथ दो धाकड़ स्कूटर लॉन्च किए हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी कीमत और फीचर्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपने दो धांसू स्कूटर Xoom 160 और Xoom 125 को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च कर दिया है। इन नए स्कूटरों ने अपने दमदार डिजाइन और फीचर्स से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। Xoom 125 की कीमत 86,900 रुपये (एक्स-शोरूम) और Xoom 160 की कीमत 1.48 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ये दोनों स्कूटर हीरो के मौजूदा पोर्टफोलियो को और मजबूत करेंगे। आइए जरा विस्तार से इनकी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹80,450 में लॉन्च हुआ हीरो का ये धांसू स्कूटर, नेविगेशन जैसे गजब फीचर्स

हीरो Xoom 125: स्टाइल और प्रैक्टिकलिटी का बेहतरीन मेल

डिजाइन और लुक्स

हीरो Xoom 125 का डिजाइन रेगुलर स्कूटर्स से बिल्कुल अलग है। शार्प फ्रंट एप्रन में इंटीग्रेटेड LED लाइट्स, स्लीक साइड और टेल सेक्शन इसे एक स्पोर्टी अपील देते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

Xoom 125 में 125cc का इंजन दिया गया है, जो स्मूथ और फ्यूल एफिशिएंट परफॉर्मेंस का वादा करता है। इसमें 14-इंच के व्हील्स दिए गए हैं, जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलते हैं।

Hero Xoom 125 and Xoom 160

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, ऑल-LED लाइट्स और स्क्रॉल-स्टाइल टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसमें एवरेज फ्यूल कंजम्पशन और डिस्टेंस-टू-एम्प्टी जैसे फीचर्स मिलते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक मिलती है।

किससे है मुकाबला?

भारतीय बाजार में Xoom 125 का मुकाबला TVS NTorq 125 और Suzuki Avenis से होगा।

ये भी पढ़ें:देश में हीरो तो परदेस में होंडा, 2024 में कुछ ऐसी रही दोनों की टू-व्हीलर बिक्री

हीरो Xoom 160 के डिजाइन और फीचर्स

हीरो Xoom 160 ब्रांड का पहला मैक्सी-स्कूटर है, जिसे एडवेंचर से इंस्पायर्ड डिजाइन मिलती है। इसके सामने की प्रोफाइल में शार्प स्प्लिट LED हेडलाइट्स और ट्रांसपेरेंट वाइजर इसे एक बोल्ड लुक देते हैं। मस्कुलर बॉडीवर्क और ऊंचा स्टांस इसे एक एडवेंचर स्कूटर की पहचान देते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

Xoom 160 में 156cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 14bhp की पावर और 6,500rpm पर 13.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें CVT गियरबॉक्स मिलता है, जिससे यह स्कूटर शानदार स्मूथनेस और परफॉर्मेंस देता है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

स्कूटर में फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर ड्यूल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। इसमें 14-इंच के व्हील, फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक इसके ब्रेकिंग हार्डवेयर को मजबूत बनाते हैं।

फीचर्स क्या हैं?

हीरो Xoom 160 में LED लाइटिंग, की-लेस ऑपरेशन, डिजिटल LCD डिस्प्ले और डायल-स्टाइल इग्निशन जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

किससे है मुकाबला?

यह स्कूटर Yamaha Aerox 155 से मुकाबला करेगा।

ये भी पढ़ें:देश में हीरो तो परदेस में होंडा, 2024 में कुछ ऐसी रही दोनों की टू-व्हीलर बिक्री

हीरो की नई स्ट्रेटजी और कीमतें

Xoom 125 और Xoom 160 के लॉन्च के साथ हीरो ने दिखा दिया है कि वह प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में भी अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है। 86,900 (Xoom 125) और 1.48 लाख (Xoom 160) की शुरुआती कीमतों के साथ ये स्कूटर्स डिजाइन, परफॉर्मेंस और फीचर्स का बेहतरीन पैकेज पेश करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें