देश में हीरो तो परदेस में होंडा ने मारी बाजी, 2024 में कुछ ऐसी रही दोनों की टू-व्हीलर बिक्री
भारतीय ग्राहकों के बीच हीरो मोटोकॉर्प और होंडा के टू-व्हीलर की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। हालांकि, लगातार बीतते सालों के बीच अब दोनों कंपनियों की बिक्री में अंतर काफी घट गया है।
भारतीय ग्राहकों के बीच हीरो मोटोकॉर्प और होंडा के टू-व्हीलर की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। हालांकि, लगातार बीतते सालों के बीच अब दोनों कंपनियों के टू-व्हीलर बिक्री में अंतर काफी घट गया है। अगर बीते साल यानी 2024 की बात करें तो दोनों कंपनियों के कुल टू-व्हीलर बिक्री में अंतर सिर्फ 1,09,567 यूनिट रहा। हालांकि, डॉमेस्टिक मार्केट में यह अंतर 3,64,470 यूनिट रहा। ऐसे में आइए जानते हैं हीरो मोटोकॉर्प और होंडा की ओवरऑल के साथ डोमेस्टिक मार्केट में बिक्री और एक्सपोर्ट के बारे में विस्तार से।
करीब 1 लाख यूनिट ही रह गया अंतर
बता दें कि बीते साल हीरो मोटोकॉर्प को डॉमेस्टिक मार्केट के साथ एक्सपोर्ट को मिलाकर कुल 59,11,065 नए ग्राहक मिले। जबकि होंडा इंडिया को इसी दौरान डॉमेस्टिक मार्केट और एक्सपोर्ट को मिलाकर ओवरऑल 58,01,498 नए ग्राहक मिले। इस तरह दोनों कंपनियों के टू-व्हीलर बिक्री में अंतर महज 1,09,567 यूनिट का रह गया।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंHonda NX500
₹ 5.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Honda SP160
₹ 1.22 - 1.28 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Honda CB350
₹ 2.1 - 2.13 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कुछ ऐसी रही डॉमेस्टिक मार्केट की बिक्री
दूसरी ओर बीते साल हीरो मोटोकॉर्प ने डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 56,57,446 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि इसी दौरान होंडा इंडिया को डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 52,93,976 नए ग्राहक मिले। अगर दोनों कंपनियों के टू-व्हीलर बिक्री में अंतर की बात करें तो डॉमेस्टिक मार्केट में यह अंतर 3,64,470 यूनिट रहा।
एक्सपोर्ट में आगे निकली होंडा
अगर एक्सपोर्ट के लिहाज से देखें तो बीते साल हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 2,53,619 यूनिट टू-व्हीलर का निर्यात किया। जबकि इसी दौरान होंडा ने के 5,08,522 यूनिट टू-व्हीलर का एक्सपोर्ट किया। यानी कि बीते साल एक्सपोर्ट के मामले में होंडा इंडिया हीरो मोटोकॉर्प की तुलना में काफी आगे रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।