देश के बाहर दिखेगा इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर का दबदबा, 2025 से इन देशों की सड़कों पर दौड़ेंगे
- हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के बाहर भी बेचने की तैयारी कर ली है। दरअसल, कंपनी मिड 2025 तक यूके, फ्रांस और स्पेन में अपने विडा इलेक्ट्रिक ब्रांड के तहत ई-स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है।
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के बाहर भी बेचने की तैयारी कर ली है। दरअसल, कंपनी मिड 2025 तक यूके, फ्रांस और स्पेन में अपने विडा इलेक्ट्रिक ब्रांड के तहत ई-स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी के लिए यूके और यूरोपीय बाजारों में पहला वेंचर है, जहां उसका टारगेट इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड को पूरा करना होगा। कंपनी का यह कदम भारत-यूके फ्री ट्रेट एग्रीमेंट पर चल रही चर्चा के मेल खाता है। ये ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में टैरिफ को कम कर सकता है, जिससे विकास के कई अवसर भी पैदा होंगे।
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो के मुख्य कार्यकारी निरंजन गुप्ता ने इन सेक्टर में अपने ई-स्कूटर के प्रति पॉजीटिव कंज्यूमर सेंटिमेंट पर प्रकाश डाला। कंपनी जो पहले से ही एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में एक मेजर प्लेयर है, इस उत्साह का लाभ उठाने की योजना बना रही है, क्योंकि यह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बदलाव कर रही है। बता दें कि भारतीय बाजार में कंपनी को इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में बड़ी सफलता नहीं मिली है।
अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर योजनाओं के अलावा हीरो अपने प्रीमियम मावरिक मॉडल सहित पारंपरिक पेट्रोल इंजन वाली बड़ी मोटरसाइकिलों को यूके और अन्य यूरोपीय देशों में एक्सपोर्ट करने की संभावना तलाश रही है। हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि इन विकसित बाजारों में सफलता के लिए अधिक महंगी और प्रीमियम मोटरसाइकिलों की पेशकश की आवश्यकता होगी। बता दें कि हार्ले-डेविडसन के साथ हीरो की मौजूदा साझेदारी उसे भारतीय बाजार के लिए प्रतिष्ठित ब्रांड की मोटरसाइकिलों का प्रोडक्शन करने की अनुमति देती है।
कंपनी की यूरोप में एंट्री ऐसे समय में हो रही है, जब भारत के व्हीकल इमिशन स्टैंडर्ड जिन्हें 2020 में अपडेट किया गया है, अब ग्लोबल नियमों के अनुरूप हैं। जिससे भारतीय प्रोड्यूसर के लिए नए डोर खुल रहे हैं। चीनी इम्पोर्ट पर अधिक शुल्क लगने के कारण हीरो जैसे भारतीय निर्माता विकसित बाजारों में नए अवसर देख रहे हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त 2024 में 512,360 यूनिट्स की बिक्री की। ये महीने-दर-महीने के आधार पर 38% की वृद्धि है। पिछले साल की तुलना में कंपनी को साल-दर-साल बिक्री में 8% की ग्रोथ मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।