Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Most Affordable 10 inch Touchscreen Cars Under Rs 10 Lakh

5 सस्ती कार जिनमें मिलेगा 10-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इनका एंटरटेनमेंट सफर बना देगा आसान

  • किसी कार के अंदर बैठन और चलाने का मजा उस वक्त दोगुना हो जाता है, जब उसकी इंटीरियर लग्जरी हो। हालांकि, लग्जरी इंटीरियर वाली कारों की कीमतें भी काफी ज्यादा होती हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 07:44 AM
share Share

किसी कार के अंदर बैठन और चलाने का मजा उस वक्त दोगुना हो जाता है, जब उसकी इंटीरियर लग्जरी हो। हालांकि, लग्जरी इंटीरियर वाली कारों की कीमतें भी काफी ज्यादा होती हैं। हालांकि, कॉम्पटीशन के इस दौर में कम कीमत में भी आपको प्रीमियम इंटीरियर वाली हैचबैक और SUV मिल जाती हैं। कार में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जितना बड़ा होता है उसे ड्राइव करने का मजा भी उतना बढ़ जाता है। ऐसे में हम आपके लिए 5 ऐसी कारें लेकर आए हैं जिनमें 10-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। चलिए इन सभी के बारे में जानते हैं।

1. सिट्रोन C3 (कीमत: 7.47 लाख रुपए से शुरू)
मिड-स्पेक C3 फील ट्रिम को देखते हुए इसमें बेसाल्ट और C3 एयरक्रॉस की तरह ही 10.25-इंच की टचस्क्रीन मिलती है। सिट्रोन की हाई-राइडिंग हैचबैक भारत में 10-इंच से बड़ी यूनिट वाली सबसे सस्ती कार है। इसमें दो इंजन ऑप्शन- 82hp पेट्रोल और 110hp टर्बो-पेट्रोल यूनिट मिलते हैं, जिन्हें बेसाल्ट कूप-SUV के साथ शेयर किया गया है। फ्रांसीसी कंपनी ने अभी तक टर्बो-पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमतों का खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़े:आ गई नई डस्टर! डिजाइन और फीचर्स देखकर बना लेंगे खरीदने का प्लान!

2. MG कॉमेट (कीमत: 7.95 लाख से 9.53 लाख रुपए)
MG मोटर इंडिया की सबसे छोटी ईवी में मिड-स्पेक एक्साइट वैरिएंट में 10.25-इंच की टचस्क्रीन मिलती है, जो इसे इस आकार की स्क्रीन वाली सबसे सस्ती ऑल-इलेक्ट्रिक गाड़ी भी है। कॉमेट में 17.3kWh की बैटरी लगी है, जो 42hp पावर और 110Nm टॉर्क वाली मोटर से चलती है। इसकी ARAI रेटिंग सिंगल चार्ज पर 230km है।

3. टाटा पंच (कीमत: 8.30 लाख से 10.00 लाख रुपए)
टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी मोस्ट सेलिंग पंच SUV का अपडेट किया है। ऐसे में ये 10-इंच से बड़ी टचस्क्रीन वाले सबसे किफायती मॉडल में से एक बन चुकी है। हायर-स्पेक पंच एक्म्पलिश्ड + लाइन-अप में पहला वैरिएंट है, जिसमें 10.25-इंच की स्क्रीन मिलती है। टाटा की सबसे छोटी SUV अपने 88hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 73.5hp CNG ऑप्शन को अल्ट्रोज के साथ शेयर करती है। हालांकि, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन एक AMT यूनिट है।

ये भी पढ़े:चीनी कंपनी का मास्टर प्लान, इस कार के साथ भारतीय बाजार लूटने की कर रही तैयारी!

4. टाटा अल्ट्रोज (कीमत: 8.90 लाख से 11.00 लाख रुपए)
अल्ट्रोज में हायर-स्पेक XZ Lux वैरिएंट से 10.25-इंच की स्क्रीन दी है। इसके रेसर वर्जन के सभी तीन वैरिएंट में भी यही यूनिट मिलती है। स्टैंडर्ड अल्ट्रोज में 1.2-लीटर इंजन है, जो पेट्रोल (88hp) या CNG (73.5hp) या 90hp, 1.5-लीटर डीजल मिल पर चल सकता है। केवल 88hp पेट्रोल यूनिट में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ऑप्शन मिलता है। अल्ट्रोज रेसर नेक्सन के साथ अपना 120hp, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल शेयर करता है।

5. MG एस्टर (कीमत: 9.98 लाख से 18.28 लाख रुपए)
MG एस्टर 10-इंच से बड़ी टचस्क्रीन वाली सबसे सस्ती मिडसाइज SUV है। इसमें एंट्री-लेवल स्प्रिंट वैरिएंट से 10.1-इंच यूनिट मिलती है। एस्टर एमजी मोटर का टाटा कर्व और हुंडई क्रेटा की कॉम्पटीटर है। यह 110hp पावर वाले 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है। जिसमें मैनुअल और CVT ऑप्शन हैं। इसमें 140hp पावर वाला 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जिसे 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें