इस सेलिब्रिटी कपल के घर आई नई BMW कार, कीमत ₹1 कारोड़ से ज्यादा; देखिए तस्वीर
बॉलीवुड के पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल दिव्यंका त्रिपाठी और विवेक दहिया के घर बीएमडब्ल्यू की नई लग्जरी कार आई है। यह कार बीएमडब्ल्यू X7 है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.30 करोड़ रुपये है।
बॉलीवुड के पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल दिव्यंका त्रिपाठी और विवेक दहिया के घर बीएमडब्ल्यू की नई लग्जरी कार आई है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, यह लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू X7 है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.30 करोड़ रुपये है। हालांकि, सेलिब्रिटी कपल के घर आई बीएमडब्ल्यू X7 के एग्जैक्ट वेरिएंट का पता नहीं लग पाया है। बता दें कि दिव्यंका त्रिपाठी और विवेक दहिया पॉपुलर टेलिविजन शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ से काफी फेमस हुए हैं। इन दोनों सेलिब्रिटी ने साल 2016 में शादी की थी। आइए जानते हैं बीएमडब्ल्यू X7 के फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंBMW X4
₹ 96.2 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
BMW M5
₹ 1.99 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
BMW iX
₹ 1.21 - 1.4 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
BMW XM
₹ 2.6 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो बीएमडब्ल्यू X7 में 3.0-लीटर का ट्विन टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। बता दें कि एसयूवी का पेट्रोल इंजन 381bhp की अधिकतम पावर और 520Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि डीजल इंजन 340bhp की अधिकतम पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि बीएमडब्ल्यू की ये एसयूवी महज 5.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
एसयूवी में है मल्टीप्ल एयरबैग की सेफ्टी
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ और 14 कलर एंबिएंट लाइटिंग भी दी गई है। जबकि सेफ्टी के लिए एसयूवी में मल्टीप्ल एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है। बता दें कि बीएमडब्ल्यू X7 में 7 लोग बैठ सकते हैं।
(फोटो क्रेडिट- एचटी ऑटो & ‘X’)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।