Maruti Brezza price hike in India check its new price details महंगी हुई मारुति की नंबर-1 SUV ब्रेजा, अब कई हजार रुपये ज्यादा लगेंगे; CNG वैरिएंट की भी कीमत बढ़ी, Cars Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़कारMaruti Brezza price hike in India check its new price details

महंगी हुई मारुति की नंबर-1 SUV ब्रेजा, अब कई हजार रुपये ज्यादा लगेंगे; CNG वैरिएंट की भी कीमत बढ़ी

  • मारुति सुजुकी की नंबर-1 ब्रेजा SUV अब महंगी हो गई है। अब इस एसयूवी के लिए कई हजार रुपये ज्यादा लगेंगे। इस एसयूवी का CNG वैरिएंट की अब महंगा हो गया है। अब इसकी कीमतें भी बढ़ गई हैं।

Prashant Singh Livehindustan, mumbaiTue, 23 July 2024 02:49 PM
share Share
Follow Us on
महंगी हुई मारुति की नंबर-1 SUV ब्रेजा, अब कई हजार रुपये ज्यादा लगेंगे; CNG वैरिएंट की भी कीमत बढ़ी

मारुति सुजुकी(Maruti Suzuki)ने पिछले दिनों कई कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, क्योंकि पिछले महीने मारुति सुजुकी(Maruti Suzuki) ने घोषणा की थी कि वह नए साल से अपने मॉडलों की कीमतें बढ़ाएगी। वहीं, अब कंपनी ने मारुति सुजुकी की कीमतें अपडेट कर दी हैं। अगर आप ब्रेजा (Brezza) को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर आपको इसकीअपडेटेड कीमतें बताने जा रहे हैं। मारुति ब्रेजाकी कीमतें अब 8.34 लाखरुपये से शुरू होती हैं। यह एसयूवी पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन के साथ पेश की जाती है। अब आइए मारुति सुजुकी ब्रेजाकी अपडेटेड कीमतें जानते हैं।

भारत मेंब्रेजाकी कीमतबढ़ी

मारुति सुजुकीब्रेजा(Maruti Suzuki Brezza) की कीमतों में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।यह प्राइस हाइक ZXi, ZXi डुअल-टोन, ZXi CNG, ZXi CNG डुअल-टोन, ZXi+ और ZXi+ O डुअल-टोन वैरिएंट पर लागू है। वहीं,दूसरी ओरचुनिंदा वैरिएंट्सजैसे ZXi AT, ZXi AT डुअल-टोन, ZXi+ AT और ZXi+ AT डुअल-टोन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कितनी है कीमतें?

मारुति सुजुकी(Maruti Suzuki) की सब-फोर-मीटर एसयूवी के LXi, LXi CNG, VXi और VXi CNG वैरिएंट की कीमत में एक समान 5,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। VXi AT एकमात्र वैरिएंट है, जिसकी कीमत में 5,000 रुपये की कटौती हुई है। इन अपडेट्स के साथमारुति सुजुकीब्रेजा(Maruti Suzuki Brezza)की कीमतें अब 8.34 लाख से शुरू होती हैं और 14.14 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। इसका मतलब है कि अब इस एसयूवी को खरीदने वाले लोगों को पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।

 

ये भी पढ़ें:40 हजार वंदे भारत बोगियां... बजट में रेलवे के लिए सरकार का बड़ा ऐलान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।