Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Navratri Maha Ashtami 2023 Wishes: Happy Ashtami 2023 Messages SMS greetings quotes and status

Happy Maha Ashtami 2023: महाअष्टमी पर मां की भक्ति से भरे इन बेस्ट मैसेज व स्टेटस से भेजें अपनों को बधाई

Happy Maha Ashtami 2023 Wishes and Messages: नवरात्रि का पावन पर्व मां दुर्गा को समर्पित है। नवरात्रि की अष्टमी तिथि की लोग अपनों को बधाई भेजकर मां दुर्गा से खुशहाली की कामना करते हैं।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Oct 2023 02:35 AM
share Share

Maha Ashtami Wishes in Hindi 2023: मां दुर्गा को समर्पित पर्व नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। मां आदिशक्ति के उपासकों को इस पर्व का पूरे साल बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल शरद नवरात्रि की अष्टमी तिथि 22 अक्टूबर 2023, रविवार को है । अष्टमी तिथि के दिन मां महागौरी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस दिन कन्या पूजन का भी विशेष महत्व है। मां दुर्गा के भक्त इस दिन माता रानी की भक्ति से भरे मैसेज, इमेज, कोट्स, स्टेटस और GIF भेजकर अपनों को इस खास की बधाई देते हैं। आप भी इन चुनिंदा मैसेज को भेजकर अपनों से कहें- 'हैप्पी महाष्टमी'

1. मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
महाष्टमी 2023 की शुभकामनाएं

2. जब संकट कोई आए,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम,
जब व्याकुल मन घबराए,
तू ले मैया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
महा अष्टमी 2023 की शुभकामनाएं।

3. चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
महा अष्टमी की बधाई

4. मैया बुलाले नवराते में,
नाचेंगे हम सब जगराते में,
मां की मूरत बस गई आंखो में,
नाचेंगे हम सब जगराते में।।
महाष्टमी 2023 की शुभकामनाएं

5. तेरी कृपा से मैया,
हर काम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया।।
महा अष्टमी 2023 की शुभकामनाएं

6. चारों ओर है छाया अंधेरा
कर दे मां रोशन जीवन मेरा।
तुझ बिन कौन है यहां मेरा
तू जो आए सामने हो जाए सवेरा
 हैप्पी महाष्टमी 2023

7. चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
महाअष्टमी 2023 की शुभकामनाएं

अगला लेखऐप पर पढ़ें