Hindi Newsधर्म न्यूज़diwali laxmi puja :this work is done to please Maa Lakshmi puja home in the early morning next day of Diwali surya grahan

क्या आप जानते हैं दिवाली के अगले दिन तड़के मां लक्ष्मी को घर बुलाने के लिए होता है यह काम, सूर्य ग्रहण के कारण अब इस समय करें

दिवाली की रात सभी मां लक्ष्मी की पूजा कर, दीपक जलाकर मां लक्ष्मी का स्वागत करते हैं। इस दिन सभी मां लक्ष्मी के आगमन के विशेष उपाय करते हैं। लेकिन एक काम है, जो दिवाली के अगले दिन सुबह किया जाता है। अध

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 25 Oct 2022 05:32 AM
share Share

दिवाली की रात सभी मां लक्ष्मी की पूजा कर, दीपक जलाकर मां लक्ष्मी का स्वागत करते हैं। इस दिन सभी मां लक्ष्मी के आगमन के विशेष उपाय करते हैं। लेकिन एक काम है, जो दिवाली के अगले दिन सुबह किया जाता है। अधिकतर घरों में मां लक्ष्मी को घर वास करने के लिए लोग विभिन्न उपाय करते हैं, जिसमें मां लक्ष्मी को घर में बिठाया जाता है और दरिद्रता को घर से बाहर किया जाता है। जिससे घर में सुख समृद्धि आए। 

लेकिन इस बार सुबह चार बजे से ही सूर्य ग्रहण  का सूतक लग रहा है। ग्रहण के सूतक लगने से किसी भी देवी देवता की पूजा नहीं की जाती है, इस समय से मंदिर के पट बंद हो जाते हैं। इसलिए दिवाली के अगले दिन घर की लक्ष्मी जो भोर में सूप बजाकर दरिद्र का निस्सारण एवं माता लक्ष्मी का पदार्पण कराती है, वह अब 4 बजे सूतक लगने से पहले ही कर लें। इससे पहले ही सूप को बजाकर मां लक्ष्मी को घर में निवास कराया जाता है और दरिद्रता को घर से बाहर किया जाता है। इस दौरान यह कहते हैं, बैठ लक्ष्मी भाग दरिद्रता।  ऐसा कहा जाता है कि इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी बहन अलक्ष्मी घर से भागती है। 


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें