Hindi Newsधर्म न्यूज़Shani gochar in meen rashi 29 march will be turning point for these zodiac income career and fortune

Shani gochar: किन राशियों के भाग्य, इनकम और करियर के स्थान में आएंगे शनि, शनि मीन गोचर से इन राशियों की बल्ले-बल्ले

शनि राशि परिवर्तन मीन राशि में हो रहा है। शनि का परिवर्तन उन राशियों के लिए अच्छा होगा, जिनमें शनि भाग्य, इनकम और करियर की जगह पर बैठे हैं, ऐसी चार राशियों को शनि लाइफ चेंजिंग पल देंगे। चेक करें आपकी राशि भी तो नहीं शामिल

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
Shani gochar: किन राशियों के भाग्य, इनकम और करियर के स्थान में आएंगे शनि, शनि मीन गोचर से इन राशियों की बल्ले-बल्ले

मार्च का महीना बहुत ग्रहों की हलचल साथ लेकर आया है। अभी के आखिर के 15 दिनों की बात करें तो 23 मार्च को बुध मार्गी हो जाएंगे इसी दिन शुक्र मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा 29 मार्च को शनि का राशि परिवर्तन हो रहा है, जो बड़ा परिवर्तन है। शनि का परिवर्तन उन राशियों के लिए अच्छा होगा, जिनमें शनि भाग्य, इनकम और करियर की जगह पर बैठे हैं, ऐसी चार राशियों को शनि लाइफ चेंजिंग पल देंगे। चेक करें आपकी राशि भी तो नहीं शामिल

आइए जानें किन चार राशियों के लिए शनि करेंगे लाइफ चेंजिंग बदलाव

वृषभ राशि वालों के लिए शनि का 29 मार्च को होने परिवर्तन अच्छा होगा। शनि का यह परिवर्तन आपके इनकम के स्थान पर हो रहा है।ऐसे में आपके लिए इनकम के नए सोर्स बनेंगे। आपको जिंदगी में तरक्की मिलेगी। समाज में सम्मान मिलेगा। शनि आपको बिजनेस में अच्छी खुशखबरी देंगे।

मिथुन
मिथुन राशि वालों के लिए शनि करियर में कुछ बड़ा करेंगे, क्योंकि शनि का परिवर्तन आपके करियर के स्थान में हो रहा है। इसके अलावा तांबे का पाया आपको मजबूती दे रहा है। इससे आपका सोशल और आर्थिक स्टेट्स दोनों अच्छे होंगे। आपको अटका हुआ पैसा मिलेगा और निवेश से अच्छा रिटर्न मिलने के भी संकेत हैं।

ये भी पढ़ें:शनि बदल रहे हैं राशि, इन 4 राशियों की लाइफ में होंगे ये बड़े बदलाव
ये भी पढ़ें:शनि अमावस्या के दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें सूतक काल के बारे में

कर्क
इस राशि के लोगों को शनि परिवर्तन भाग्य के स्थान में हो रहा है। इसलिए शनि आपका भाग्य चमकाएंगे। 2.50 साल शनि आपके भाग्य को अच्छा कर देंगे। आपने अभी तक जो मेहनत की है, अब उसका फल लेने का दिन आ गया है।

मीन राशि के लिए मिक्स परिवर्तन लेकर आएगा, क्योंकि इस राशि में शनि के साथ सूर्य भी विराजमान हैं। अपने खर्च पर आपको लगाम लगानी होगी।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें