Numerology Horoscope 2025 : मां लक्ष्मी से है इस नंबर का नाता, जानें कैसा रहेगा साल 2025 इन डेट ऑफ बर्थ वालों के लिए
ऐसे में वर्ष 2025 में 6 मूलांक वाले लोगों के लिए अधिक परिश्रम के बाद ही सफलता प्रदान करने वाला होगा । ऐसे में 6 मूलांक के लोग अर्थात जिनका जन्म 6, 15, 24 दिनांक को हुआ है। उन लोगो को वर्ष 2025 में निश्चित तौर पर संघर्ष पूर्ण सफलता की स्थिति देखने को मिलेगी।
वर्ष 2025 में 6 मूलांक वाले लोगों के लिए भी काफी उतार चढ़ाव परिवर्तन की स्थिति बनती एवं बिगड़ती दिखाई देगी । 6 मूलांक वाले लोगों के लिए यह वर्ष 2025 सामाजिक प्रतिष्ठा, स्वास्थ्य, मनोबल, धन, पराक्रम, सुख, संतान, विद्या अध्ययन, दांपत्य जीवन, नौकरी, व्यवसाय के लिए कुछ नया परिवर्तन के साथ-साथ नकारात्मक प्रभाव भी स्थापित करने वाला है। 6 मूलांक का संबंध शुक्र ग्रह से होता है। शुक्र ग्रह को कला, सौंदर्य, सुख, प्रेम, आकर्षण, सिनेमा जगत, दाम्पत्य सुख, सौभाग्य, लक्जरी लाइफ तथा चमक का कारक ग्रह माना जाता है । इस नंबर का नाता मां लक्ष्मी से भी है। वर्ष 2025 का मूलांक 9 है। 9 अंक का स्वामी मंगल को माना जाता है। मंगल को प्रभुत्व एवं वर्चस्व स्थापित करने वाला ग्रह माना गया है। साहस, संपन्नता, सैन्य तंत्र, पुलिस, आग, ऊर्जा, क्रोध, आक्रामकता तथा जिद्द का कारक ग्रह भी मंगल को माना जाता है। मंगल को शुक्र का सम ग्रह माना जाता है।
- हेल्थ
हेल्थ एवं मनोबल के दृष्टिकोण से बात किया जाए तो 6 मूलांक वाले लोग स्वाभिमानी, गंभीर, शांत विश्वासपात्र, उदार, वफादार, प्रेमी, तथा श्रृंगार प्रिया होते हैं। मूलांक 6 वाले लोग वक्त विलक्षण प्रतिभा के धनी, अति तीव्र बुद्धि वाले, श्रेष्ठ विचारक हठी, निडर तथा अपने सिद्धांतों पर चलने वाले होते हैं। परंतु वर्ष 2025 में मंगल के प्रभाव से उनके मूल प्रकृति में अंतर देखने को मिलेगा और मानसिक रूप से आत्मविश्वास में अस्थिरता, उलझन में वृद्धि, होगी, फैसले लेने में आपको दिक्कत हो सकती है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखा जाए तो फेफड़े से संबंधित समस्या, धातु क्षिणता, नर्वस सिस्टम में कमजोरी, मूत्र रोग, कफ जनित रोग, कब्ज की दिक्कत, जुकाम, सर्दी, खांसी, एलर्जी की समस्या बीच-बीच में आपको परेशान कर सकती है।
2.करियर एंड फाइनेंस
करियर, सफलता, धन एवं नौकरी के दृष्टिकोण से देखा जाए तो साल 2025 में मूलांक 6 के लोगों के लिए थोड़े देरी के बाद पॉजिटिव ग्रोथ की स्थिति बन सकती हैं। मूलांक 6 के लोगों के लिए विशेष रूप से होटल व्यवसाय, डिजाइनिंग का कार्य, संगीत, वाद्य कला, कहानी लेखन, नाटक कला, वस्त्र व्यवसाय, अभिनय, श्रृंगार प्रधान, खान-पान, सेवा कार्य, सार्वजनिक कार्य, समाज सेवा, ट्रांसपोर्टेशन तथा खाद्य विभाग से संबंधित कार्यों में विशेष सफलता प्राप्त हो सकती है। मूलांक 6 के लोगों के लिए महिलाओं से संबंधित कार्य विशेष रूप से फल दायक हो सकते है।
3.ग्रह एवं वाहन सुख के दृष्टिकोण से यह वर्ष 2025 मूलांक 6 के लोगो के लिए सामान्य फलप्रदायक साबित हो सकता है। इस वर्ष विशेष सतर्क होकर सावधानी पूर्वक वाहन चलाना चाहिए। वाहन पर खर्च वृद्धि की स्थिति बन सकती है। जमीन जायदाद से संबंधित कार्य करने वाले लोगों को भी ध्यान रखना चाहिए । साथ ही घरेलू सुख के सामानों पर ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। लग्जरी लाइफ पर धन खर्च की स्थिति बन सकती है। रहन-सहन खान-पान पर भी थोड़ा खर्च ज्यादा हो जाएगा। माता के स्वास्थ्य को लेकर के सामान्य तकलीफ, तनाव बढ़ सकता है। चिंता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
4.अध्ययन डिग्री एवं संतान के दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह वर्ष 6 मूलांक के लोगों के लिए सामान्य सफलता प्रदायक होगा। अध्ययन अध्यापन में स्थिरता की कमी देखने को मिल सकती है। इस वर्ष कुछ नया करने या नई डिग्री लेने की तरफ तीव्र गति से इच्छा बढ़ सकती है। सेवा कार्य से जुड़ी डिग्री सिनेमा अथवा कला क्षेत्र से जुड़कर कार्य करने के लिए आवश्यक डिग्री के साथ-साथ एयर होस्टेस, नर्सिंग क्षेत्र व चिकित्सा क्षेत्र में सफलता की स्थिति बन सकती है। माता के स्वास्थ्य को लेकर सामान्य समस्या रह सकती है। स्वास्थ्य पर खर्च होगा परंतु सुधार भी होगा।
5.लव एंड रिलेशनशिप
दांपत्य जीवन एवं प्रेम संबंधों के लिए वर्ष 2025 मूलांक 6 के लोगों के लिए सामान्य रूप से व्यतीत होना होने वाला है। क्योंकि प्रेम संबंधों में टकराव एवं प्रेम दोनों की स्थिति बनी रहेगी। संभव है कि पुराने संबंध टूट कर नए संबंध स्थापित हो जाए। वैवाहिक कार्यक्रमों में भी थोड़ी अवरोध व तनाव की स्थिति बनती दिखाई दे सकती है। जीवनसाथी से भी अनबन की स्थिति बनी रह सकती है परंतु शीघ्र ही आपसी सामंजस्य भी स्थापित हो जाएगा ।
6.2025 के अच्छे महीने
मूलांक 6 वाले लोगों के लिए वर्ष 2025 में फरवरी, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर तथा नवम्बर माह विशेष रूप से सकारात्मक फल प्रदायक होगा।नौकरी तथा व्यवसाय में सकारात्मक परिवर्तन स्वास्थ्य में सुधार की स्थिति बन सकती बनेगी। मनोबल में उन्नति रहेगी। धन संबंधित कार्यों में प्रगति रहेगी। कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। सुख संपन्नता में वृद्धि होगी। बुद्धि का सार्थक प्रयोग से कार्य हो पाएगा। दांपत्य जीवन एवं प्रेम संबंधों में सुधार की स्थिति बनेगी। कार्यों में भाग्य का साथ प्राप्त होगा ।
साल 2025 के खराब महीने
जनवरी, मार्च, सितंबर एवं दिसंबर माह, कार्यों में नकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने वाला होगा। अधिक परिश्रम के बाद सामान्य फल ही प्राप्त होगा। साथ ही साथ प्रेम संबंधों में तनाव अथवा जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
मंत्र और उपाय :- भगवान शिव की एवं श्री हनुमान जी महाराज की आराधना विशेष रूप से सफलता प्रदायक होगी। सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार का दिन विशेष रूप से लाभदायक होगा। श्रीसूक्त स्त्रोत का पाठ करना सफलता में सहायता प्रदान करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।