Hindi Newsधर्म न्यूज़Numerology Horoscope 4 August 2024 for Mulank 1 to 9 Ank rashifal lucky numbers

अंकराशि 4 अगस्त : आज इन बर्थ डेट वालों की पैसों से भरी रहेगी जेब

  • 1Numerology Horoscope 4 August 2024 Ank Rashifal : ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जानें कैसा रहेगा आपका 4 अगस्त का दिन।

Shrishti Chaubey नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 05:38 AM
share Share
Follow Us on

Numerology Horoscope 4 August 2024 : ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी आपके के भविष्य के बारे में बताता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में मूलांक होते हैं। मूलांक के अनुसार, आप अपने जीवन के बारे में जानकारी ले सकते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार, अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होगा। जानें कैसा रहेगा आपका 4 अगस्त का दिन…

ये भी पढ़ें:कल से शुरू होंगे 3 राशियों के अच्छे दिन, बुध के अस्त होने से राजा समान होगा जीवन

मूलांक 1 वाले जातकों आज का आपका दिन बहुत शानदार रहने वाला है। करियर के मामले में कोई नया सरप्राइज मिल सकता है। कुछ लोगों की पार्टनर के साथ छोटी-मोटी खटपट हो सकती है। पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखें। आज का आपका शुभ अंक 9 रहेगा और शुभ रंग व्हाइट रहेगा।

मूलांक दो वाले जातकों का आज का दिन उथल पुथल से भरपूर रहने वाला है। काम का प्रेशर आज आपको भारी लग सकता है। बाहर के खाने से परहेज करें। खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करें। अपनी मेंटल हेल्थ पर ध्यान दें। आज का आपका शुभ अंक 6 रहेगा और शुभ रंग हरा रहेगा।

आज मूलांक 3 वाले जातकों का दिन पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहने वाला है। शादीशुदा लोगों को आपस में बहस करने से बचना चाहिए। आज ड्राइव करते समय सावधानी बरतें। अपने बच्चे की सेहत का ख्याल रखें। आज का आपका शुभ अंक सात और शुभ रंग पीकॉक ग्रीन रहेगा।

ये भी पढ़ें:आने वाले 31 दिन इन राशियों के लिए वरदान समान, 13 दिन बाद से सूर्य चमकाएंगे भाग्य

मूलांक 4 वाले जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा सा बिजी-बिजी रहने वाला है। नई जिम्मेदारियां या प्रोजेक्ट आपको मिल सकते हैं। पैसों के मामले में सावधानी के साथ डिसीजन लेने की जरूरत है। जरूरत पड़ने पर एक्सपर्ट से सलाह लें। आज का आपका शुभ अंक 3 और शुभ रंग पीला रहेगा।

आज का मूलांक 5 वालों का दिन काफी प्रोडक्टिव रहने वाला है। किसी पुराने इन्वेस्टमेंट से आपको भारी मात्रा में धन लाभ हो सकता है। करियर में ऑफिस की पॉलिटिक्स को बेहद सावधानी के साथ संभालें। सिंगल्स की मुलाकात किसी पुराने दोस्त से हो सकती है, जिसकी तरफ वो अट्रैक्ट हो सकते हैं। आज का आपका शुभ अंक 1 और शुभ रंग लाल रहेगा।

मूलांक 6 वाले जातक आज अपने जीवन में कई बदलावों का सामना कर सकते हैं। चाहे मामला नौकरी का हो, धन का हो, सेहत का हो, परिवार का हो या प्रेम जीवन का हो, हर बदलाव को पॉजिटिव नजरिए के साथ अपनाएं। अपने लॉन्ग टर्म गोल्स पर फोकस करें। आज का आपका शुभ अंक 8 और शुभ रंग गुलाबी रहेगा।

ये भी पढ़ें:239 दिन तक 3 राशियों की खुशियों से भरेगी झोली, शनि का कुंभ गोचर बना देगा धनवान

आज मूलांक 7 वाले जातकों का दिन काफी रोमांटिक साबित हो सकता है। कपल्स को अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की सलाह दी जाती है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले अपने सभी मुद्दों को सॉल्व करने में सक्षम रहेंगे। वहीं, सिंगल्स की मुलाकात अपने क्रश से भी हो सकती है। आज का आपका शुभ अंक 2 और शुभ रंग नीला रहेगा।

मूलांक 8 वाले जातकों का आज का दिन काफी शुभ रहने वाला है। पैसों के मामले में आज आप भाग्यशाली रहेंगे। बिजनेस कर रहे व्यापारियों को कोई नया पार्टनर मिल सकता है, जिससे आपकी फाइनेंशियल सिचुएशन बेहतर होगी। इन्वेस्टमेंट सोच समझकर करें। आज का आपका शुभ अंक 3 और शुभ रंग पीच रहेगा।

मूलांक 9 वाले जातकों के जीवन में आज थोड़ी बहुत हलचल रहने वाली है। आपके दोस्त आपके पीठ पीछे आपके खिलाफ पॉलिटिक्स कर सकते हैं। अपने काम पर फोकस रखें और अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देते रहें। लव लाइफ में रोमांस बना रहेगा। फाइनेंशियल सिचुएशन भी अच्छी दिख रही है। आज का आपका शुभ अंक 5 और शुभ रंग सिल्वर रहेगा।

ये भी पढ़ें:वृश्चिक, कर्क, कुंभ, मकर, मीन राशि वाले सावन की हरियाली अमावस्या पर करें 3 काम
अगला लेखऐप पर पढ़ें