नवरात्रि के सातवें दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जानें पूजा के शुभ मुहूर्त
- 7th day of Navratri : इस बार नवरात्रि 9 दिन पड़ तो रही है लेकिन तृतीया तिथि में वृद्धि है। पंचांग अनुसार, दो दिन तृतीया तिथि रही। इस कारण लोगों में कन्फ्यूजन बना हुआ है कि बुधवार को किस देवी की पूजा की जाएगी।
Navratri 7th day: कल बुधवार के दिन नवरात्रि का सातवां दिन पड़ रहा है। इस बार शारदीय नवरात्रि 9 दिन रहने वाली है लेकिन तृतीया तिथि में वृद्धि है। मतलब की पंचांग अनुसार, दो दिन तृतीया तिथि रही। इस कारण लोगों में कन्फ्यूजन बना हुआ है कि बुधवार को किस देवी की पूजा की जाएगी। आइए जानते हैं नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा के किस स्वरूप की पूजा अर्चना करना चाहिए व पूजा के शुभ मुहूर्त-
नवरात्रि का 7वां दिन: 9 अक्टूबर के दिन शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन रहेगा। पंचांग अनुसार, सूर्योदय के समय षष्ठी तिथि रहेगी। दोपहर 12 बजकर 14 मिनट तक षष्ठी तिथि रहेगी, जिसके बाद सप्तमी तिथि लग जाएगी। ऐसे में उदया तिथि की मानें तो बुधवार को षष्ठी तिथि मान्य है।
मां दुर्गा के किस स्वरूप की करें पूजा: हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान उदया तिथि देखी जाती है, जिसके अनुसार कल षष्ठी तिथि मान्य रहेगी। ऐसे में 9 अक्टूबर को मां दुर्गा के छठे स्वरूप देवी कात्यायनी की पूजा की जाएगी। हालांकि, दोपहर 12:15 मिनट से सप्तमी तिथि भी लग रही है। ऐसे में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप देवी कालरात्रि की पूजा भी की जा सकती है।
भोग- शहद, फल, सफेद मिठाई, मिश्री, खीर,
मां कात्यायनी का प्रिय पुष्प व रंग- मां कात्यायनी को लाल रंग प्रिय है। इस दिन लाल रंग के गुड़हल या गुलाब के फूल मां भगवती को अर्पित करना शुभ रहेगा। मान्यता है कि ऐसा करने से मां भगवती की कृपा बरसती है।
शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन पूजा के शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त- 04:40 से 05:29
प्रातः सन्ध्या- 05:04 से 06:18
अभिजित मुहूर्त- कोई नहीं
विजय मुहूर्त- 14:05 से 14:51
गोधूलि मुहूर्त- 17:58 से 18:22
सायाह्न सन्ध्या- 17:58 से 19:12
अमृत काल- 22:33 से 00:14, अक्टूबर 10
निशिता मुहूर्त- 23:44 से 00:33, अक्टूबर 10
शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ - 06:18 से 07:46
अमृत - 07:46 से 09:13
शुभ - 10:41 से 12:08
चर - 15:03 से 16:30
लाभ - 16:30 से 17:58
शुभ - 19:30 से 21:03
अमृत - 21:03 से 22:36
चर - 22:36 से 00:08, अक्टूबर 10
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।