जनवरी में मासिक शिवरात्रि कब है? जानें, डेट, मुहूर्त व पूजा-विधि
- Masik Shivratri 2025 : जनवरी की मासिक शिवरात्रि बेहद खास मानी जा रही है। माना जाता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने और भगवान शिव की विधिवत पूजा-आराधना करने से जातक की मन मांगी मुराद पूरी हो सकती है।
Masik Shivratri 2025 : देवों के देव महादेव को समर्पित है मासिक शिवरात्रि का दिन। इस दिन भगवान शिव समेत गौरी, गणेश, अशोक सुंदरी और कार्तिकेय भगवान की भी पूजा-अर्चना की जाती है। जनवरी की मासिक शिवरात्रि बेहद खास मानी जा रही है। इस दिन सोमवार व शुभ योग का संयोग दिन को खास बना रहा है। माना जाता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने और भगवान शिव की विधिवत पूजा-आराधना करने से जातक की मन मांगी मुराद पूरी हो सकती है। भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा दृष्टि पाने के लिए जातकों को शिव चालीसा पाठ, जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करवाना चाहिए। पूरी श्रद्धा के साथ शिव मग्न होकर शिव आराधना करने से दुख-दर्द दूर हो सकते हैं। आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि की डेट, मुहूर्त व पूजा-विधि-
जनवरी में मासिक शिवरात्रि कब है: पंचांग के अनुसार, माघ मास की कृष्ण चतुर्दशी जनवरी 27, 2025 को सुबह 08:34 बजे प्रारम्भ होगी, जिसका समापन जनवरी 28 को शाम 07:35 बजे तक होगा। ऐसे में 27 जनवरी को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा।
मासिक शिवरात्रि पूजा-विधि: स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण कर लें। शिव परिवार सहित सभी देवी-देवताओं की विधिवत पूजा करें। अगर व्रत रखना है तो हाथ में पवित्र जल, फूल और अक्षत लेकर व्रत रखने का संकल्प लें। फिर संध्या के समय घर के मंदिर में गोधूलि बेला में दीपक जलाएं। फिर शिव मंदिर या घर में भगवान शिव का अभिषेक करें और शिव परिवार की विधिवत पूजा-अर्चना करें। अब व्रत की कथा सुनें। फिर घी के दीपक से पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आरती करें। अंत में ॐ नमः शिवाय का मंत्र-जाप करें। अंत में क्षमा प्रार्थना भी करें।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।