Hindi Newsधर्म न्यूज़Karwa Chauth Wishes 20234 Happy Karva Chauth Shubhkamnaye Quotes SMS Messages Greetings and Status

Karwa Chauth Wishes 2024: ‘सलामत रहे आपका सुहाग’, इन प्यार भरे मैसेज से भेजें करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

  • Karwa Chauth Wishes 2024: करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिला अपने पति की लंबी आयु व अच्छी सेहत के लिए करती हैं। इस खास दिन की पति-पत्नी एक दूसरे को बधाई भेजते हैं। आप भी इन प्यार भरे मैसेज से अपनों को भेज सकते हैं करवा चौथ की बधाई-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 10:23 AM
share Share

Karwa Chauth Wishes and SMS for Husband and Wife 2024: करवा चौथ का व्रत 20 अक्तूबर 2024, रविवार को रखा जाएगा। कार्तिक मास के कृ्ष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत करती हैं। शाम को चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाता है। इस खास दिन की पति-पत्नी एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। आप भी इन खास व प्यार भरे मैसेज से भेजें करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं-

1. चंद्रदेव की रोशनी लाई है पैगाम

करवा चौथ का त्योहार आपके लिए बन जाए यादगार

करवा चौथ के शुभ त्योहार की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

2. भूल से कोई भूल हुई हो तो

भूल समझकर भूल जाना

पर भूलना सिर्फ भूल को

कहीं हमें न भूल जाना

Happy Karwa Chauth 2024

3. सुहागिनों के हाथों पर सजेंगी चूड़ियां

माथे पर सजेगा सिंदूर

हर सुहागन को रहेगा चांद का इंतजार

भगवान करे पूरी हो आपकी हर मनोकामना

करवा चौथ व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं

4. रखा है करवा चौथ का व्रत मैंने,

बस मन में है एक ही इच्छा

लंबी हो आयु आपकी

और हर जन्म में मिले, हमें एक दूसरे का साथ

हैप्पी करवा चौथ 2024

5. दिल मेरा मांगे तेरा ही प्यार

प्यासे नयना मांगे तेरा ही दीदार मांगे

प्रेम और स्नेह से प्रकाशित हो हमारी दुनिया

ऐसा जीवनसाथी मांगे पूरा संसार

करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

6. जब तक नहीं दिखता चेहरा आपका

सफल नहीं होता करवा चौथ का व्रत मेरा

आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा

जल्दी आओ और दिखाओ अपनी प्यारी से सूरत

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

7. सात जन्म हम निभाएंगे एक-दूसरे का साथ

हर पल रहेंगे साथ

सुख ही नहीं दुःख की घड़ी में

पति-पत्नी बन थामेंगे एक-दूसरे का हाथ

करवा चौथ की हार्दिक बधाई 2024

8. करवा चौथ का आया त्योहार

आएं आपके जीवन में खुशियां हजार

यही है प्रार्थना हमारी

हम हर बार मनाएं आप ये त्योहार

सलामत रहे आपका सुहाग

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

9. माथे की बिंदियां चमकती रहे

हाथों में चूड़ियां खनकती रहे

पांव की पायल झनकती रहे

साथी के साथ आपके प्यार की बेला सजती रहे

हैप्पी करवा चौथ 2024

10. सुख-दुःख में आप और मैं

हर पल साथ निभाएंगे

एक जन्म नहीं सातों जन्म

पति-पत्नी बनकर निभाएंगे एक-दूसरे का साथ

हैप्पी करवा चौथ 2024

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें