Hindi Newsधर्म न्यूज़Karwa Chauth 2024 vrat katha Date puja timing sankalp first moonrise time

Karwa Chauth puja timing: करवा चौथ की सुबह आज सबसे पहले पूजा में क्या करें, क्या है टाइम, कब दिखेगा चांद

  • Karwa Chauth 2024 Date puja timing: करवा चौथ का व्रत आज सुबह से शुरू हो जाएगा ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि इस व्रत में पूजा में सुबह सबसे पहले क्या करना चाहिए

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 04:55 AM
share Share

करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैंं।आज 20 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जा रहा है। इस व्रत में सुबह जल्दी उठा जाता है। इस बार करवा चौथ पर शिव योग और सर्वाथ सिद्ध योग बन रहा है।इस लिए इस बार की करवा चौथ सौभाग्यशाली महिलाओं के लिए बहुत खास रहने वाली है। सुबह से व्रत कर रहे हैं, तो आपको भद्रा, सरगी खाने का टाइम, राहुकाल औक शाम की पूजा की मुहूर्त, और चंद्रमा निकलने का समय भी पता होना चाहिए

करवा चौथ पर सुबह सबसे पहले क्या करें
करवा चौथ के व्रत निर्जला रखा जाता है। इस दिन शंकर भगवान और मां पार्वती की भी विशेष पूजा की जाती है। सुबह स्नान करके मां पार्वती और शंकर जी की पूजा करें और व्रत का संकल्प लें। अपने हाथ में जल लेकर अपने नाम और गोत्र, जगह को अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रख रही हूं बोलकर व्रत का संकल्प लें। इसके बाद जल को छोड़ देना चाहिए। इस दिन लाल कपड़े पहनें और सोलह श्रृंगार करें। इसके बाद बताए गए शुभ मुहूर्त में कथा को सुनें।

करवा चौथ शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय का समय

करवा चौथ पूजा मुहूर्त शाम 5:46 बजे से शाम 7:02 बजे तक 1 घंटे 16 मिनट की अवधि के लिए है। करवा चौथ पर चंद्रोदय शाम 7:54 बजे होने की उम्मीद है, लेकिन यह अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होगा।

शुभ मुहूर्त

चतुर्थी प्रारंभ प्रातः 06.46 से (20 अक्तूबर)

सरगी 4.30 सुबह

भद्रा-6.24 से 6.46 सुबह

चतुर्थी का समापन प्रातः 04.17 बजे से (21 अक्तूबर)

व्रत समय सुबह 06.46 से रात 07.56 मिनट

व्रत की अवधि: 13 घंटे 10 मिनट

पूजा मुहूर्त सांय 5.46 से 7.10 (करवा चौथ व्रत कथा)

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें