Hindi Newsधर्म न्यूज़Hariyali Teej 2024 Upay : Do 3 things on Sawan Hariyali Teej, you will be blessed with unbroken good fortune

हरियाली तीज पर करें 6 काम, मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान

  • Hariyali Teej 2024 Upay : इस साल हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त, बुधवार के दिन रखा जाएगा। रोमांटिक मैरिड लाइफ और पति की लंबी उम्र के लिए कई सुहागिनें यह व्रत रख शिव और पार्वती की पूजा करती हैं।

Shrishti Chaubey नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 05:55 AM
share Share
Follow Us on

Hariyali Teej 2024 Upay , हरियाली तीज उपाय : हर साल सावन के महीने में हरियाली तीज का व्रत आता है, जो पति की सलामती और लंबी उम्र के लिए रखा जाता है। कुंवारी कन्या इस व्रत को सुयोग वर पाने की कामना के लिए भी रखती हैं। इस साल हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त के दिन रखा जाएगा। हरियाली तीज पर शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना करने से वैवाहिक संबंध मधुर होते हैं। वहीं, इस दिन कुछ उपाय करने से लव या मैरिड लाइफ की कई प्रॉब्लम्स दूर हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें:अगले 26 दिन 3 राशियों के कटेंगे हैप्पी-हैप्पी, अगस्त का महीना बनाएगा धनवान

हरियाली तीज उपाय

हरियाली तीज को सावन की तीज भी कहा जाता है। कुंवारी कन्याओं को इस दिन श्री पार्वती चालीसा का पाठ करना चाहिए। वैवाहिक जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए पार्वती माता को खीर का भोग लगाएं। वहीं, इस दिन पार्थिव शिवलिंग बनाकर और शिव पार्वती की जोड़े में पूजा करने से लव लाइफ रोमांटिक बनी रहती है।

विवाह संबंधी उपाय

हरियाली तीज के दिन शिव पार्वती की साथ में विधिवत पूजा करें और विवाह में देरी और वैवाहिक जीवन की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए संभव हो तो व्रत भी रखें। इस दिन हरे रंग के वस्त्र पहनना शुभ रहेगा। हरियाली तीज व्रत की कथा सुनना फलदायी माना जाता है। वहीं, अपने वैवाहिक जीवन में खुशियां लाने के लिए इस दिन भोलेनाथ का पंचामृत से अभिषेक करें और माता पार्वती का श्रृंगार भी करें।

विवाह की रुकावटें दूर करने के लिए जरूर चढ़ाएं मां पार्वती और शिव जी को ये चीजें-

ये भी पढ़ें:अंकराशि: 6 अगस्त का दिन 5 मूलांक वालों के लिए वरदान समान

माता पार्वती को चढ़ाएं ये चीजें

  • लाल पुष्प
  • फल
  • वस्त्र
  • कलावा
  • लाल बिंदी
  • हरी चूड़ियां
  • सिंदूर या लाल चंदन
  • लाल चुनरी

शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें

  1. घी
  2. दही
  3. फूल
  4. फल
  5. अक्षत
  6. बेलपत्र
  7. धतूरा
  8. भांग
  9. शहद
  10. गंगाजल
  11. सफेद चंदन
  12. काला तिल
  13. कच्चा दूध
  14. हरी मूंग दाल
  15. शमी का पत्ता

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें