Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy new year 2025 wishes status and quotes happy new year 2025 wishes in hindi for friends and relatives

New Year Wishes: '2024 को कहें Bye...!', नए साल पर अपनों को भेजें दिल छू लेने वाले ये 10 बेस्ट मैसेज

  • Happy new year 2025 wishes shayari: नया साल जीवन में खुशियों का पिटारा लेकर आए, ऐसी हर किसी की कामना होती है। आप भी अपनों को इन दिल छू लेने वाले मैसेज से भेजें नववर्ष की बधाई-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 09:17 PM
share Share
Follow Us on

Happy new year wishes in hindi 2025: हम साल 2024 को अलविदा कह रहे हैं और नए साल 2025 का वेलकम कर रहे हैं। यह यादों को संजोने, अतीत से सीखने, उम्मीदों व खुशियों का समय है। नए साल में लोग अपनों को मैसेज, स्टेटस, इमेज या एसएमएस भेजकर नए साल की बधाई देते हैं। आप दिल को छू जाने वाले इन प्यार भरे मैसेज से अपनों को बधाई दे सकते हैं।

1. 2024 को कहें गुड बाय

2025 को कहें हैल्लो हाय

नया साल आपके जीवन में लाए खुशियां

परिवार के साथ बीते आपका हर लम्हा

हैप्पी न्यू ईयर 2025

ये भी पढ़ें:इन बेस्ट व यूनिक शायरी से भेजें अपनों को नववर्ष की शुभकामनाएं

2. देखो, देखो नया साल आया

खूब सारी खुशियां व उमंगें लाया

आपका हर लम्हा बने शानदार

प्रभु करे पूरे हो जाएं आपके सारे सपने

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2025

3. आपको अनंत संभावनाओं, असीम आनंद

और खुशियों से भरे नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

4. यह नया साल आपके लिए अच्छी सेहत,

खुशी और आपके हर काम में सफलता लेकर आए।

नव वर्ष की आपको खूब सारी बधाई 2025

5. प्यार, हंसी और उन सभी चीजों से भरे नया साल

जिनकी आप बरसों से कर रहे थे कामना

नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं 2025

6. आपकी दोस्ती मेरा सबसे बड़ा खजाना है,

और मैं आपका साथ पाकर बहुत आभारी हूं।

आइए मिलकर मनाएं नए साल का जश्न।

नए साल की शुभकामनाएं 2025

ये भी पढ़ें:आज इन 10 चुनिंदा SMS से अपनों को एडवांस में बोले- हैप्पी न्यू ईयर

7. हमारा रोमांच जारी रहे और 2025 में हमारा बंधन और भी मजबूत हो जाए।

आपके एक शानदार दोस्त होने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

नए साल की शुभकामनाएं 2025

8. नया साल, वही अद्भुत दोस्ती।

यहां 2025 में ज्यादा हंसी, देर रात की बातचीत और शानदार यादें हैं।

हैप्पी न्यू ईयर 2025

9. आपके साथ हर पल एक सेलिब्रेशन जैसा लगता है

और मैं आपके साथ एक और साल बिताने का इंतजार नहीं कर सकता।

नया साल मुबारक हो 2025!

ये भी पढ़ें:नए साल की इन टॉप 10 मैसेज व शायरी से अपनों को भेजें बधाई

10. आप मेरी दुनिया को शानदार बनाते हैं,

और मैं आपको पाकर बहुत भाग्यशाली हूं।

आइए 2025 को प्यार, रोमांच और अनंत खुशियों का साल बनाएं।

नए साल की शुभकामनाएं 2025

अगला लेखऐप पर पढ़ें