Happy New Year Wishes 2025: आज इन 10 चुनिंदा SMS से अपनों को बोले- हैप्पी न्यू ईयर
- Happy New Year wishes, Quotes messages in Hindi: नए साल की खुशी में अपनों को भेजें ये 10 चुनिंदा मैसेज-
Happy New Year 2025 Wishes, SMS, Shayari and Photos: नया साल आपके स्वागत को तैयार है। हर कोई एक-दूसरे को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। नया साल ढेर सारी खुशियां व उमंग लेकर आता है। नए साल की बधाई देने के साथ ही लोग स्टेटस पर भी न्यू ईयर मैसेज भी शेयर करते हैं। हर किसी की कामना होती है कि अपनों का नया साल अच्छा बीते। आप नए साल पर अपनों को इन 10 चुनिंदा मैसेज से भेजे अपनों को नए साल की शुभकामनाएं-
1. हर बार आता है नया साल
हमारी है कामना मिले आपको खूब सारी खुशियां
आपके जीवन का पूरा हो सपना
नए साल का हर दिन बन जाए खास
नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।
2. साल नया है लेकिन यादें पुरानी हैं
बीती बातें दिल को लुभाती हैं
खुशियां बढ़ें और घट जाए गम
नया साल आपकी जिंदगी में बन जाए सुहानी
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
3. आपके जीवन का हर दिन बने रंगीन
हर सपना हो पूरा, मिले हर मंजिल
दिल से दुआ है हमारी
नया साल हो आपका सबसे प्यारा साथी
हैप्पी न्यू ईयर 2025
4. पुराना साल ले रहा विदाई
नया साल देने वाला है दस्तक
आओ मिलकर करें स्वागत
खुशियों से भरा रहे आपका हर पल
नव वर्ष मंगलमय हो 2025
5. सूरज की तरह चमके आपका जीवन
चांद की तरह झिलमिलाए आपका जीवन
नया साल लाएं अनोखी बहार
खुश रहें आप, बस यही है कामना
नए साल की खूब सारी बधाई 2025
6. नया साल आपके जीवन में लाए नई उमंग
जीवन में छा जाएं खुशियां ही खुशियां
हैप्पी न्यू ईयर 2025
7. नया साल किसी किताब के नए पन्ने की तरह होता है
कलम को थामकर अपने लिए बनाएं एक अद्भुत कहानी
नया साल मुबारक हो 2025
8. दुआ करते हैं नए साल में
आपकी पूरी हो जाए आपकी हर मुराद
खुशियों से भरा रहे आपका जीवन
बनें हर पल नई कहानी
नया साल आपके लिए मंगलमय हो 2025
9. जश्न मनाओ, खुशियां बांटो
हर गम को दिल से हटाएं
नए साल में बस है यही कामना
सबको मिले प्यार और वफा
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
10. पुराना साल हो रहा सबसे दूर
क्या करें यही है कुदरता का दस्तूर
बीती यादें सोचकर न हो उदास
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।