Happy New year wishes 2025: नए साल की इन टॉप 10 मैसेज से अपनों को भेजें बधाई
- Happy new year wishes 2025 and messages in hindi: नया साल 2025 शुरु होने को है। नए साल की लोग अपनों को बेस्ट मैसेज, शायरी व स्टेटस से बधाई भेजते हैं। आप भी इन चुनिंदा मैसेज से अपनों को भेजें नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं-
Happy New Year 2025 Wishes and SMS: नया साल 2025 शुरू होने वाला है। नववर्ष लोगों के लिए नई शुरुआत, उम्मीदों व सपनों को लेकर लाता है। हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि नया साल जीवन में पॉजिटिविटी व उमंगों से भरा हो। नए साल के खास मौके पर लोग अपने रिश्तेदार, परिवार व दोस्तों को बधाई देते हैं। आप भी इन टॉप 10 मैसेज से अपनों को नए साल की शुभकामनाएं भेज सकते हैं-
1. सूर्य की चमकती रहे आपकी लाइफ
तारों की तरह झिलमिलाता रहे आपका घर
खूब सारी उम्मीदों के साथ
आपको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
2. साल की शुरुआत के साथ प्रार्थना करें
शिव-पार्वती के आशीर्वाद को अपने दिल व घर में भरने दें
नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
3. रात का चांद आपको करें सलाम
तारों की आवाज करे आपको आदाब
पूरे परिवार को खुश रखने वाला
नए साल को हर पल में आपको रखे खुश
नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
4. बीते साल की गलतियों को भूल जाएं
नववर्ष को प्यार व उम्मीदों के साथ अपनाएं
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
5. आपके मन की जितनी छिपी हैं इच्छाएं
आंखों में सजे हैं आपके जितने सपने
आने वाले नए साल में हो जाएं सारे पूरे
नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
6. नई सुबह नई उम्मीदों के साथ
नया दिन नई रोशनी के साथ
मुबारक हो आपको नया साल 2025
ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
7. नए साल में खुशियों आएं घर
मोहब्बत भी आए आपके घर
नफरत दूर हो जाएं आपकी लाइफ से
हर किसी के दिल में हो ऐसी तमन्ना
नया साल 2025 मुबारक हो
8. आओ मिलकर करें नए साल की शुरुआत
हर पल को जी भर के सजाएं प्यार से
हर दर्द, हर गम, हर दुख को आप पीछे छोड़ दें
नववर्ष में आपके जीवन में भरे बस खुशियों का रंग
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
9. आया नया साल और लाया ढेर सारी खुशियां
दूर हो जाएं गम और दूर हो जाए जुदाई
हर दिन में खुले मिठास, हर रात में रोशनी
साल 2025 में हर रात को आपकी हसीन
नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
10. नए साल में पूरे हो आपके सपने
अपनों का मिले खूब सारा प्यार
ढेर सारी खुशियां लेकर आपके लिए नया साल
हैप्पी न्यू ईयर 2025
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।