New Year 2025 Shayari: इन 10 बेस्ट व यूनिक शायरी से भेजें अपनों को नववर्ष की शुभकामनाएं
- New year unique wishes 2025 and Shayari: नए साल का हर व्यक्ति बेसब्री से इंतजार करता है। आप भी अपनों का नया साल खास बना सकते हैं। आप इन चुनिंदा शायरी से अपनों को नए साल की बधाई भेज सकते हैं।
Happy New Year Shayari 2025 in Hindi: 1 जनवरी 2025 से नए साल की शुरुआत हो रही है। नए साल के खास मौके पर लोग अपनों को नववर्ष की शुभकामनाएं भेजते हैं। हम आपको ऐसे कुछ बेस्ट शायरी बता रहे हैं जिन्हें आप भेजकर अपनों का नया साल बना सकते हैं यादगार।
1. मिले आपको शुभ समाचार
खुशियों से भरा रहे संसार
पुराने साल को कहें अलविदा
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर 2025
2. नया साल बनकर आए उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका दोस्त प्यारा
नववर्ष 2025 आपके लिए मंगलमय हो
4. सुख, संपत्ति, सादगी व सफलता
शांति-समृद्धि व स्वास्थ्य मिलेगा
मेरे व मेरे परिवार की ओर से आपको नववर्ष की शुभकामनाएं 2025
5. गम की परछाइयों से सामना न हो आपको
कभी तन्हाइयों से मुलाकात न हो
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपको
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
6. न कोई अनबन का पल किसी के पास आए
खुद करे नया साल सभी को रास आए
सपने लाए हजार
दस्तक देकर कहे प्यारा सपना लाया हूं
खुश रहे आप और आपका सदा परिवार
हैप्पी न्यू ईयर 2025
7. नए साल में आप जो चाहें पूरा हो जाए
हर दिन खूबसूरत और प्यारा हो जाए
तरक्की चूमे आपके हर पल कदम
नया साल मुबारक हो आपको
हैप्पी न्यू ईयर 2025
8. शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा
खुशियों का तिलक और सफलता का साया
कुछ ऐसा हो आपके लिए नए साल का आयाम
आपको मेरी ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
9. हर साल कुछ नया लाता है
कुछ लेकर जाता है
इस साल आपके जीवन में आए खुशियों की बहार
आप कुछ ऐसा मनाएं नया साल 2025
नववर्ष आपके लिए मंगलमय हो।
10. कोई मुझसे पहले ना बोल दें
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू ईयर 2025 बोल दें
आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक बधाई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।