Hindi Newsधर्म न्यूज़happy makar sankranti wishes hindi 2025 Quotes images insta whatsapp fb status sms messages happy makarsankranti

Happy Makar Sankranti:मकर संक्रांति पर बाजरे और तिल की खुशबू से महके आपका संसार, शेयर करें शुभकामनाएं, अपनों को आशीर्वाद

मकर राशि में सूर्य के प्रवेश को मकर संक्रांति कहते हैं। इस दिन पुण्यकाल में दान, व्रत, उपवास, यज्ञ, होम आदि का भी विशेष महत्व है।आप भी इस मौके पर शेयर करें शुभकामना संदेश

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 06:41 AM
share Share
Follow Us on

मकर संक्रांति को सूर्य साधना का पर्व माना जाता है। सूर्य प्रत्येक राशि पर एक महीना तक संचार करते हैं। मकर तथा कर्क राशियों का भोग करते समय सूर्य क्रमशः उत्तरायण और दक्षिणायन में रहते हैं ।इसी दिन से सूर्य देव के उत्तरायण होने से देवताओं का ब्रह्म मुहूर्त प्रारंभ होता है। अतः उत्तरायण होने पर वे देवताओं के तथा दक्षिणायन में पितरों के अधिपति होते हैं। सूर्य 12 रहों राशियों में प्रवेश करता है इसलिए वर्ष में लगभग 11 संक्रांति होती है। मकर राशि में सूर्य के प्रवेश को मकर संक्रांति कहते हैं। इस दिन पुण्यकाल में दान, व्रत, उपवास, यज्ञ, होम आदि का भी विशेष महत्व है।आप भी इस मौके पर शेयर करें शुभकामना संदेश

यह मकर संक्रांति आपको सफलता और लाभ दिलाए, आपका जीवन आकाश में पतंगों की तरह ऊंचा चमके, मकर संक्रांति की शुभकामनाएं। -Happy Makar Sankranti

मीठे गुड़ में मिले तिल, उड़ीं ऊंचाई पर आपकी पतंग
आओ हम सब मिलकर करें सूर्य भगवान की अराधना, पाए खुशियों का संसार मकर संक्रांति पर्व की शुभकामना-Happy Makar Sankranti

मकर संक्रांति पर बाजरे और तिल की खुशबू से महके आपका संसार
सबसे ऊंची पतंगों की डोर से लहराए आपका संसार
गुड़-तिल की मिठास से मीठी हो हर बात
Happy Makar Sankranti

इस शुभ अवसर पर, आपको नई शुरुआत, नए मौके और अनंत आनंद का आशीर्वाद मिले आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं-Happy Makar Sankranti

मकर संक्रांति का त्योहार आपके जीवन में शांति, समृद्धि और सौभाग्य लाए। आपका हर दिन उत्सव की तरह बीते-Happy Makar Sankranti

मकर संक्रांति का पर्व आपके दिल में पॉजिटिविटी और आपके जीवन को सफलता, आनंद और संतुष्टि से भर दे। -Happy Makar Sankranti

ये भी पढ़ें:Happy Makar Sankranti 2025 : मकर संक्रांति पर आप भी शेयर करें ये टॉप 10 मैसेज
ये भी पढ़ें:तिल हैं हम, आप गुड़ बन जाना, घोलना ऐसी मिठास..शेयर करें ऐसे ही और शुभकामना संदेश
ये भी पढ़ें:19 साल बाद आज मकर संक्रांति पर अद्भुत संयोग, महापुण्य काल में करें स्नान

मकर संक्रांति पर दूर हो आपकी हर चिंता, जीवन में आए नई आशा, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।-Happy Makar Sankranti

इस मकर संक्रांति पर आप सफलता और खुशियों की नई ऊंचाइयों पर पहुंचें। Happy Makar Sankranti

इस मकर संक्रांति पर सूर्य की किरणें आप पर ऐसे पड़े कि आपकी लाइफ में उजाला ही उजाला रहे, दुख और अंधियारा कोसों दूर भाग जाए- Happy Makar Sankranti

आपको अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और असीम खुशियों से भरे वर्ष की शुभकामनाएं। Happy Makar Sankranti

इस मकर संक्रांति पर आपका जीवन आकाश में सजी पतंगों की तरह रंगीन हो, ऊंचाई पर लहराए और हमेशा सबसे ऊपर रहे-Happy Makar Sankranti

मकर संक्राति पर जैसे ही सूर्य चढ़ता है, वैसे आपका जीवन चमक और नए अवसरों से भर जाए। Happy Makar Sankranti

यह मकर संक्रांति आपके जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य लाए। सूरज की गर्मी को अपने दिल और घर को रोशन करने दें।-Happy Makar Sankranti

अगला लेखऐप पर पढ़ें