Makar Sankranti Shayari : इन शायरियों के जरिए दें अपनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, तिल का स्वाद और गुड़ की मिठास…
- मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाई जाती है और एक दूसरे दो शुभकामना दी जाती है। अब बात शुभकामना देने की है, तो आप पुरानी शुभकामना क्यों भेजें, जब हम आपके लिए लाए हैं एकदम लेटेस्ट शायरियां-....
Makar Sankranti 2025 Wishes : हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है। शास्त्रों के अनुसार, भगवान सूर्य बारह राशियों के भ्रमण के दौरान जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन स्नान व दान का भी विशेष महत्व माना गया है। इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान भी करते है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य का अपने पुत्र शनि से मिलन होता है। इस दिन शुक्र ग्रह का उदय भी होता है। यही कारण है कि इस दिन से शुभ व मांगलिक कार्य की शुरुआत होती है। इस दिन पतंग उड़ाई जाती है और एक दूसरे दो शुभकामना दी जाती है। अब बात शुभकामना देने की है, तो आप पुरानी शुभकामना क्यों भेजें, जब हम आपके लिए लाए हैं एकदम लेटेस्ट शायरियां....
पतंगों से सजा है आकाश,
संग लाई है मकर संक्रांति खास।
हैप्पी मकर संक्रांति
तिल का स्वाद और गुड़ की मिठास,
मकर संक्रांति पर बढ़ाएं अपनापन का एहसास।
हैप्पी मकर संक्रांति
तिलकुट की खुशबू,
दही-चिवड़ा की बहार,
मुबारक हो आपको,
नए साल का पहला त्योहार।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025
दिल में है छायी मस्ती,
मन में भरी है उमंग,
उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी,
आसमान में छाया,
मकर संक्रांति का रंग।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025
तिल हम है, और गुड़ आप,
मिठाई हम है, और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से,
हो रही आज शुरुआत
आप को हमारी तरफ से,
हैप्पी मकर संक्रांति 2025
कोई न काट सके आपकी पतंग,
टूटे न डोर हमारी दोस्ती और विश्वास की,
आओ छू लेते हैं इस साल सूरज की किरणें,
जैसे छू लेती है पतंग गहराई आसमान की।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
बासमती चावल हो, और उड़द की दाल..
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार..
दही बड़े की सुगंध के साथ हो, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको खिचड़ी का ये त्योहार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।