Hindi Newsधर्म न्यूज़Gupt Navratri Upay Kab hai Gupt Navratri ke Upay for mesh to meen rashi

Gupt Navratri Upay: गुप्त नवरात्रि कल से, मेष राशि से लेकर मीन राशि वाले करें ये उपाय

  • Gupt Navratri Upay : 30 जनवरी के दिन से इस साल की गुप्त नवरात्रि का व्रत रखा जाएगा। धार्मिक मान्यता है इस दिन कुछ उपाय कर लेने से मां दुर्गा का आशीर्वाद मिलने के साथ सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 Jan 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
Gupt Navratri Upay: गुप्त नवरात्रि कल से, मेष राशि से लेकर मीन राशि वाले करें ये उपाय

Gupt Navratri Upay: माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ ही गुप्त नवरात्र आरंभ हो जाएगा। इस अवसर पर माता के भक्त नौ दिनों की विशेष पूजा करेंगे। खास कर तंत्र-मंत्र और सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए इस नवरात्र में भक्त विशेष रूप से माता के विविध रूप की आराधना करते हैं। यह नवरात्र माघ माह के शुक्ल पक्ष में 30 जनवरी से आरंभ होकर सात फरवरी को समाप्त होगा। सनातन धर्म में मनाया जानेवाला यह नवरात्र वर्ष में चार बार मनाया जाता है। इसमें चैत्र और आश्विन महीनें में मनाया जानेवाला नवरात्र मनाने का प्रचलन है। जबकि माघ और आषाढ़ महीने में मनाया जानेवाला नवरात्र को गुप्त नवरात्र भी कहा जाता है।

ये भी पढ़ें:गुप्त नवरात्रों में होती है दस महाविद्याओं की आराधना
ये भी पढ़ें:माघ गुप्त नवरात्रि 30 जनवरी से, जानें कैसे करें मां दुर्गा की पूजा

गुप्त नवरात्रि कल से: हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 जनवरी की संध्या 6 बजकर 2 मिनट पर होगी। जबकि यह 30 जनवरी की सायंकाल 4 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार गुप्त नवरात्रि गुरुवार से आरंभ होगी।

पंडित रामदेव पांडेय के अनुसार, इस नवरात्रि में भक्त यदि अपनी राशि के अनुसार माता की पूजा व उपाय करें तो उनकी मनवांछित मनोकामना पूरी होगी। उनके अनुसार विभिन्न राशि के लोगों के लिए अलग-अलग पूजा पद्धति है।

मेष राशि से लेकर मीन राशि वाले करें ये उपाय

मेष -नवरात्र के दिन नौ कन्याओं को लाल चुनरी और मिठाई भेंट करने धन संबंधी समस्या दूर होगी।

वृषभ -प्रतिदिन मां की पूजा कर दुर्गा चालीसा का पाठ करने से सुख शांति आएगी।

मिथुन-हरी चुनरी और हरा चूड़ा चढ़ाने से मनवांछित मनोकामना पूरी होगी।

कर्क-धन लाभ के लिए गुप्त नवरात्रि के दौरान हवन करें और खीर-शहद की आहूति दे।

सिंह-जीवन में सकारात्मक उर्जा के लिए मां दुर्गे का नवार्णमंत्र का जाप करें।

कन्या-घर गृहस्थी में खुशी बने रहने के लिए नौ दिनों तक दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

तुला-विभिन्न परेशानियों से छुटकारा के लिए नारियल चढ़ा कर इसे गरीब को दान करें।

वृश्चिक-जीवन में खुशहाली के लिए नवरात्र के दौरान हनुमानजी को पान का बीड़ा अर्पित करें।

धनु-जीवन में सुख शांति के लिए 21 गोमती चक्र और तीन नारियल मां दुर्गा को अर्पित करें।

मकर-सभी परेशानियों से छुटकारा के लिए शिवलिंग पर लौंग का जोड़ा चढ़ाए।

कुंभ-सुख समृद्धि के लिए नौ दिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

मीन- मां दुर्गा को शृंगार का सामान चढ़ाएं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें