Hindi Newsधर्म न्यूज़Diwali 2024 Shubh Muhurat Puja Vidhi

Diwali Shubh Muhurat : दिवाली की शाम इस विधि से करें मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा , नोट कर लें शुभ मुहूर्त

  • Diwali Shubh Muhurat : हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर दिवाली मनाई जाती है। दिवाली के पावन दिन शाम को या रात्रि में पूजा का विशेष महत्व होता है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 07:56 PM
share Share

Diwali Shubh Muhurat : हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर दिवाली मनाई जाती है। दिवाली के पावन दिन शाम को या रात्रि में पूजा का विशेष महत्व होता है। दिवाली पर विधि- विधान से भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करें। माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और जीवन आनंदमय हो जाता है। इस साल देश के अधिकतर हिस्से में 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जा रही है। देश के कुछ हिस्से में 1 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी। आइए जानते हैं भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त-

पूजा-विधि:

घर के पूजा स्थल को अच्छे से स्वच्छ करें।

एक लकड़ी की चौकी पर लाल वस्त्र बिछाएं और वस्त्र पर अक्षत अर्थात साबुत चावलों की एक परत बिछा दें। इस पर श्री लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा को विराजमान करें।

यदि घर में श्रीलक्ष्मी गणेश का चांदी का सिक्का और श्रीयंत्र भी हो तो उन्हें भी इसी आसान पर स्थापित करें। पूजन के लिए फूल, मिठाई, खील, बताशे आदि रखें। लक्ष्मी गणेश के पूजन के लिए घी का एक दीपक बनाएं अन्य दीयों में सरसों के तेल का प्रयोग कर सकते हैं। सर्वप्रथम घी का दीया प्रज्वलित करें।

विधि-विधान से भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करें।

मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का अधिक से अधिक ध्यान करें।

भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की आरती जरूर करें।

आरती के बाद घर के सभी सदस्यों को प्रसाद दें।

मुहूर्त-

31 अक्टूबर को पूजन मुहूर्त दिन मेंपूजन करने की अनिवार्यता की स्थिति में कुंभ लग्न मेंअपराह्न 01:33 बजे से 03:04 बजे तक रहेगा। सर्वोत्तम मुहूर्त वृष लग्न में 31 अक्तूबर की शाम 06:11 बजे से रात 08:08 बजे तक रहेगा। तांत्रिक पूजा सिंह लग्न में रात 12:39 बजे से 02:53 बजे तक रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें