30 मार्च से शुरू होंगे चैत्र नवरात्रि, देखें नवरात्रि से हनुमान जयंती तक व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट
- Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के साथ ही हिंदू नववर्ष प्रारंभ होता है। जानें चैत्र नवरात्रि से हनुमान जन्मोत्सव तक के व्रत-त्योहारों की लिस्ट-

Navratri to Hanuman Jayanti Vrat List 2025: चैत्र नवरात्र के साथ आस्थावान चैती छठ भी करेंगे। पहली अप्रैल को छठ पूजा में नहाय खाय का विधान होगा। नहाय खाय के साथ ही बिहार-झारखंड के सबसे पवित्र पर्व की शुरुआत हो जाएगी। चार को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ छठ का समापन होगा। रामनवमी की शोभायात्रा रविवार छह अप्रैल को निकलेगी। जानें चैत्र नवरात्रि से हनुमान जन्मोत्सव तक के व्रत-त्योहारों की लिस्ट-
हिंदू नववर्ष विक्रम संवत-2082 की शुरुआत 30 मार्च (रविवार) को होगी। हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी दिन ब्रह्मदेव ने पूरी सृष्टि की स्थापना की थी। इसलिए, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इसके साथ ही वासंतिक नवरात्र की शुरुआत भी इसी दिन से हो जाएगी। ज्योतिष शास्त्र और विद्वानों के अनुसार विक्रम संवत 2082 के राजा और मंत्री दोनों ही सूर्यदेव होंगे।
वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक इस वर्ष सूर्य, चंद्रमा, शनि, बुध और राहु की युति मीन राशि में होने से बुधादित्य और मालव्य जैसे शुभ और लाभकारी योग भी बनेंगे। पंडित रामदेव पांडेय के अनुसार 30 मार्च को दिन के 2:14 बजे तक प्रतिपदा है। इसलिए चैत्र नवरात्र इसी दिन से शुरू हो जाएगी। इसी दिन वासंतिक नवरात्र में कलश स्थापना के साथ प्रथम शैलपुत्री की पूजा होगी।
देखें नवरात्रि से हनुमान जयंती तक के व्रत-त्योहारों की पूरी त्योहार-
30 मार्च: चैत्र नवरात्रि आरंभ
1 अप्रैल: छठ नहाय खाय
2 अप्रैल: छठ खरना
3 अप्रैल: सायंकालीन अर्घ्य
4 अप्रैल: प्रात:कालीन अर्घ्य
6 अप्रैल: रविवार- रामनवमी
7 अप्रैल: धर्मराज दशमी और नवरात्र का पारण
12 अप्रैल: चैत्र पूर्णिमा, हनुमान जयंती
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।