Ashtami, Navami: चैत्र नवरात्रि की अष्टमी व नवमी कब है? जानें कन्या पूजन के शुभ मुहूर्त
- Navratri 2025 Ashtami and Navami: नवरात्रि की अष्टमी व नवमी तिथि का विशेष महत्व है। अष्टमी के दिन मां महागौरी व नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है। जानें चैत्र नवरात्रि की अष्टमी व नवमी कब है-

Chaitra navratri ashtami navami kab hai: चैत्र नवरात्रि 30 मार्च 2025 से प्रारंभ होंगे। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा का विधान है। लेकिन इस बार पंचमी तिथि का क्षय होने के कारण नवरात्रि 8 दिन के हैं। नवरात्रि 9 की बजाय 8 दिनों के होने के कारण लोगों के बीच अष्टमी व नवमी तिथि को असमंजस की स्थिति है। जानें चैत्र नवरात्रि की अष्टमी व नवमी कब है-
नवरात्रि की अष्टमी कब है- पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की अष्टममी तिथि 04 अप्रैल 2025 को रात 08 बजकर 12 मिनट पर प्रारंभ होगी और 05 अप्रैल 2025 को रात 07 बजकर 26 मिनट पर अष्टमी तिथि का समापन होगा। उदया तिथि में अष्टमी 05 अप्रैल 2025, शनिवार को मनाई जाएगी।
नवरात्रि की नवमी कब है- पंचांग के अनुसार, नवमी तिथि 05 अप्रैल 2025 को रात 07 बजकर 26 मिनट पर प्रारंभ होगी और 06 अप्रैल 2025 को रात 07 बजकर 22 मिनट पर समापन होगा। राम नवमी 06 अप्रैल 2025, रविवार को मनाई जाएगी।
नवरात्रि में कन्या पूजन का महत्व- नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। यह नवरात्रि के आठवें और नौवें दिन किया जाता है। कन्या पूजन में नौ छोटी लड़कियों को भोजन कराया जाता है और दक्षिणा आदि देकर सम्मानपूर्वक विदा किया जाता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इन नौ देवियों को मां दुर्गा के नौ स्वरूप माने जाते हैं।
अष्टमी कन्या पूजन मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त- 04:35 ए एम से 05:21 ए एम
प्रातः सन्ध्या - 04:58 ए एम से 06:07 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11:59 ए एम से 12:49 पी एम
नवमी कन्या पूजन मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त- 04:34 ए एम से 05:20 ए एम
प्रातः सन्ध्या- 04:57 ए एम से 06:05 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11:58 ए एम से 12:49 पी एम
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।